ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी : गणतंत्र दिवस पर यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था को बनाये रखने के लिए उच्च अधिकारियों से प्राप्त दिशानिर्देशों की अनुपालना करते हुए आरपीएफ सहायक सुरक्षा आयुक्त अवतार सिंह तूर के मार्गदर्शन में आरपीएफ व जीआरपी रेवाड़ी के थाना प्रबंधकों इंसपेक्टर प्रदीप कुमार सांगवान व सब इंस्पेक्टर भूपेंद्र कुमार के नेतृत्व में रेलवे स्टेशन पर अलग अलग प्लेटफार्म की सुरक्षा टीम बनाकर विशेष सघन जांच अभियान गत रात्रि से चलाया हुआ है।
आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार व जीआरपी एसएचओ भूपेंद्र कुमार ने बताया कि स्टेशन पर यात्रियों को गणतंत्र दिवस पर किसी भी प्रकार की परेशानी उत्पन्न न हो तथा गणतंत्र दिवस पर किसी भी अप्रिय घटनाओं को रोकने के लिए आरपीएफ व जीआरपी के जवानों द्वारा स्टेशन पर प्रत्येक यात्री ट्रेन के स्टेशन पर पहुँचने पर उतरने व चढ़ने वाले यात्रियों के सामान की जांच के साथ जरूरी जानकारी ली जा रही है।
उन्होंने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने में आरपीएफ मित्र व रेलवार्डन सदस्यों का भी हमेशा सहयोग रहता है। आरपीएफ निरीक्षक प्रदीप कुमार ने बताया कि सुरक्षा जांच अभियान में आरपीएफ के विशेष डॉग स्क्वायड को स्टेशन पर निरंतर साथ रखा हुआ है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें