ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी : रेजांगला शौर्य समिति की आम सभा सोमवार 30 जनवरी को प्रातः 11 बजे रेजांगला युद्ध स्मारक पर आयोजित की गई है । सभा में समिति के संस्थापक मुख्य संरक्षक कर्नल राव राम सिंह पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री जिन्होंने 1996 में दिल्ली से नांगल चौधरी राजस्थान सीमा तक फैले अहीरवाल के लोकसभा क्षेत्र में पहली बार कमल का फूल खिलाया की 11वीं पुण्य तिथि पर स्मरण किया जाएगा।
साथ ही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, आजाद हिंद फौज में गांधी ब्रिगेड के नायक लक्ष्मण सिंह यादव व 30 जनवरी 1970 को ही चंडीगढ़ विवाद पर रेवाड़ी में हुए प्रदर्शन के दौरान पुलिस फायरिंग में मारे गए इलाके के नौजवानों को भी श्रद्धांजलि दी जाएगी। समिति के संस्थापक महासचिव राव नरेश चौहान राष्ट्रपूत ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सभा में 15 जनवरी सेना दिवस के अवसर पर समिति द्वारा लिए गए निर्णयों की समीक्षा भी की जाएगी ।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें