स्वर्णकार धर्मशाला नई बस्ती रेवाड़ी में मकर संक्रांति के अवसर पर मिलन समारोह वह समाज की पंचायत का आयोजन किया गया इस आयोजन के प्रबंधक श्री प्रकाश चंद जी भाड़ावास वाले एवं श्री सुरेंद्र जी मुंढाल वाले ने अपनी मेहनत से जो इंतजाम किए उनकी बिरादरी ने बहुत प्रशंसा की इस महापंचायत में प्रधान नीरज सोनी ने अपनी कार्यकारिणी को भंग करते हुए इस्तीफा समाज के संरक्षक श्री गोरा सिंह वर्मा को सौंपा उसके बाद सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि जवाहर लाल जी सोनी समाज के प्रधान , योगेश सोनी अजरका वाले, सुरेंद्र सोनी मुंढाल वाले उपप्रधान,संतोष सोनी मूंदी वाले सचिव, पवन कुमार जी कोषाध्यक्ष, मुकेश जी मसीत वाले संयुक्त सचिव होंगे l प्रधान नीरज सोनी विक्रमजीत द्वारा की गई सेवाओं को देखते हुए बिरादरी ने बड़े हर्ष के साथ प्रधान नीरज सोनी को स्वर्णकार बिरादरी के चौधरी का सम्मान दिया उनके साथ ही ग्राम पंचायत मसीत के पूर्व सरपंच के व्यक्तित्व को ध्यान में रखते हुए श्री कृष्ण देव को भी बिरादरी के चौधरी का सम्मान दिया गया इन दोनों चौधरियों को समाज को सुचारू रूप से चलाने के लिए अधिकार दिया गया कि वे अपने विवेक अनुसार जब चाहे समाज की महापंचायत बुला सकते हैं तथा गंभीर मुद्दों पर मंथन के लिए एक निर्देशन कमेटी का गठन किया गया जो भविष्य में समाज को दिशा देगी जिसमे श्री शिवनारायण जी मूंदीवाले ,प्रभु दयाल जी एक्स तहसीलदार, पूरणमल जी मारवाड़ी, प्रहलाद जी बागड़ी, राजेश जी लक्ष्मी ज्वेलर्स, त्रिलोक चंद जी धारूहेड़ा, राजेंद्र सिंह जी बावल, हेमंत जी डहीना, महेश जी कोसली, सुरेश जी बीकानेरी, मुरारी लाल जी माया ज्वेलर्स, रामनिवास जी पचगांव वाले, मास्टर अशोक कुमार जी, डॉ चंद्रभान जी, रोहतास जी बोलनी वाले, सुरेंद्र जी मुंढाल वाले, प्रकाश चंद जी भाड़ा वास वाले, एक्स प्रधान नीरज सोनी विक्रमजीत, सत्येंद्र जी अजारका वाले, नरेश कुमार जी बिल्लू, रमेश सहगलजी मेसी, अश्वनी सोनी जी निमोठ वाले, नर्पजीत सिंह जी गुमीणा वाले , ईश्वर जी मूंदी वाले, सुनील कुमार जी सुनील ज्वेलर्स वालेका नाम शामिल किया गया तथा इस कार्यक्रम में समाज के बुजुर्गों को तथा समाज की प्रतिभाओं को सम्मान पत्र तथा शॉल दे कर उनका मान सम्मान किया गया।
Home
Uncategories
Rewari News : स्वर्णकार बिरादरी ने प्रधान नीरज सोनी कार्यकारिणी का विदाई समारोह मनाया, जवाहरलाल सोनी होंगे स्वर्णकार बिरादरी के नए प्रधान
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें