ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी : जिले के खण्ड खोल को कम पानी होने की वजह से डार्क जोन घोषित किया गया है यहां का जल स्तर लगातार नीचे जा रहा है। हर साल गर्मियों में सबमर्सिबल भी काम करना छोड़ देते हैं। इसके बावजूद हम नहीं सुधर रहे। पानी बचाने का प्रयास न तो जनता की ओर से हो रहा है और न सरकार की ओर से। गर्मियों में जब पानी संकट गहराता है तब जरूर पानी बचाने के उपदेश दिए जाते हैं और 22 मार्च को जल संरक्षण दिवस के मौके पर प्रतिवर्ष की तरह एक बार फिर पानी बचाने की बड़ी-बड़ी बातें होंगी और कुछ देर बाद भुल भी जाएंगे। लेकिन जमीनी स्तर पर किसी अधिकारी और कर्मचारी को कोई मतलब नहीं होता। खण्ड खोल स्थित गांव अहरोद के सरपंच चेतन सिंह ने बताया कि इस गांव में जल आपूर्ति की मुख्य पाइप लाइन पिछले एक महीने से टूटी हुई है तथा उन्होंने विभिन्न माध्यमों से जिम्मेदार अधिकारियों प्रवीण (कनिष्ठ अभियंता) और ठेकेदार जय सिंह को भी अवगत कराया है लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ है।इस समाचार के माध्यम से उन्होंने सभी अधिकारियों से बहते हुए पानी को रोकने के लिए गुहार लगाई है। इस मौके पर गांव अहरोद से नरेश यादव पंच, राजेन्द्र पंच, कालीचरण नंबरदार, रणजीत साहब, एडवोकेट नत्थू राम यादव, सुभाष इन्दौरा, अनिल पटवारी, मा०संजय, बबलू, रामसिंह साहब, हवासिंह, अनूप, ओमप्रकाश, मा०शेर सिंह, मा० मुकेश यादव आदि ग्रामीण मौजूद रहे।
Home
Uncategories
Rewari News : खोल ब्लॉक पानी की कमी के चलते डार्क जोन बना सरकार और प्रशासन से जलस्तर में सुधार की मांग की
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें