ब्यूरो रिपोर्ट,ग्राम समाचार,बांका। जिला क्रिकेट संघ बाँका के तत्वावधान में जिले के सपूत शिक्षा जगत के जानेमाने हस्ती स्वर्गीय वृकोदर सिंह के 20 वें पुण्यतिथि पर जिला क्रिकेट लीग टूर्नामेंट का उद्घाटन स्थानीय आर एम के स्कूल मैदान में सुबह 11:30 बजे अंन्तर्राष्ट्रीय पहलवान व महादेव इन्क्लेव के जी एम केशव सिंह, एस के पी स्कूल के निदेशक डॉक्टर प्रशांत विक्रम, टाउन थानाध्यक्ष शंभूनाथ यादव व यातायात प्रभारी हरेन्द्र प्रसाद चौहान ने संयुक्त रूप से किया। उद्घाटन मैच जगतपुर क्रिकेट क्लब बनाम मधुरमति क्रिकेट क्लब विजयनगर के बीच खेला गया। टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.3 ओवर में 171 रन 9 विकेट पर बनाए, जिसमें ओपनर बल्लेबाज अंशुल आर्यन सर्वाधिक 42 बाॅल
खेलते हुए 5 छक्के व 7 चौके के मदद से 72 रन बनाये तथा जिले के एकमात्र रणजी खिलाङी राघवेन्द्र प्रताप ने 25 बाॅल में 3 छक्का एवं 4 चौके के मदद से 42 रन बनाये, दीपक मंडल ने 16 रन का योगदान दिये वहीं मधुरमति क्रिकेट क्लब के प्रियांका,विराज एवं यश ने दो दो विकेट लिए। जवाब मे उतरी मधुरमति क्रिकेट क्लब के खिलाङियों ने 172 का लक्ष्य को पाने के लिए बहुत ही बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 165 रन बनाए। जिसमें विराज ने सर्वाधिक 56 रन का योगदान दिए, विक्रांत ने 22 रन बनाए। जगतपुर टीम के विकास और अनिकेत ने 2 - 2 विकेट लिए। इस प्रकार जगतपुर क्रिकेट क्लब की टीम 6 रन से विजयी हुई। मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अंशुल आर्यन को पूर्व सचिव विष्णु कुमार एवं वर्तमान सचिव उत्तम कुमार राय ने कप व एक हजार के नगद इनाम के तौर पर दिए। मैच में अंपायर की भूमिका में श्रीराम व चंदन चौधरी ने निभाई। इसअवसर पर संघ के संयुक्त सचिव राजकिशोर यादव, कोषाध्यक्ष गौरव सहाय,भाजपा के जिला अध्यक्ष विकास कुमार सिंह, राजेश कुमार सिंह, शोले सिंह, बंटी सिंह, खेल शिक्षक संतोष कुमार,अंजनी मिश्रा, सुधांसु कुमार व अन्य खेल प्रेमी मौजूद थे। कल सुबह 9 बजे से सोनू एलेवन बनाम महादेवपुर क्रिकेट क्लब अमरपुर के बीच होगी।
कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें