ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। एसकेपी विद्या विहार राजपुर प्लस टू आवासीय विद्यालय बांका बिहार में CBSE दसवीं कक्षा की परीक्षा पूरे भारत के साथ शुरू। जिसमें सोमवार को अंग्रेजी विषय की परीक्षा हुई। सभी छात्रों ने खूब इमानदारी लगन से लिखा।परीक्षा देकर निकलते हुए अधिकांश छात्रों में ख़ुशी का माहौल था।एसकेपी विद्या विहार राजपुर प्लस टू आवासीय विद्यालय बांका के केन्द्राधीक्षक मानस कुमार पाठक ने कहा कि हमारे यहां 267 छात्रों का पंजीयन था।जिसमें सभी छात्र छात्राएं उपस्थित थे। परीक्षा में तैनात सहायक अधीक्षक प्रवीण कुमार प्रणव ने बताया कि CBSE दसवीं कक्षा के प्रश्न पत्र का रंग रंगीन था।जिसे देखकर छात्रों में काफी खुशी झलक रही थी। गुलाबी रंग से रंगीन प्रिंट
द्वारा अंकित था।जिसे पढ़ने में भी आसानी महसूस किया। अद्वैत मिशन मंदार विद्यापीठ में एसकेपी विद्या विहार राजपुर प्लस टू आवासीय विद्यालय के छात्रों का सेंटर है।बीडी ऐकाडेमी अमरपुर और केंद्रीय विद्यालय बांका का सेंटर एसकेपी विद्या विहार राजपुर प्लस टू आवासीय विद्यालय बांका में है। अद्वैत मिशन में अरबिंदाक्ष मड़्मबथ और उमेश सिंह के नेतृत्व में अन्य सभी सहयोगी शिक्षक लगे रहे। छात्रों ने शांति पूर्वक परीक्षा दिया।एसकेपी विद्या विहार राजपुर प्लस टू आवासीय विद्यालय बांका में उप केंद्राधीक्षक सह परीक्षा नियंत्रक आशीष कुमार झा, आईटी पर्सन मनोज कुमार सिन्हा, सहित सभी शिक्षकों का शांतिपूर्ण परीक्षा कराने में भरपूर सहयोग रहा।
कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें