ब्यूरो रिपोर्ट,ग्राम समाचार,बांका। बिहार झारखंड के महान शिक्षाविद् , साहित्यकार, कलमकार, नाटककार, लेखक, कवि, गीतकार,शिक्षा के क्षेत्र में अलख जगाने वाले, शिक्षा के क्षेत्र में दीप जलाने वाले,जन मानस को सन्मार्ग बताने वाले, गरिबों के मसीहा,एसकेपी विद्या विहार के फाउंडर संस्थापक स्व. बाबू वृकोदर सिंह चौहान जी की पुण्यतिथि पर एसकेपी विद्या विहार परिवार की ओर से सादर विनम्र श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए जीव विज्ञान शिक्षक सह पर्यावरण विशेषज्ञ व भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी बांका जिला ईकाई प्रबंध कमेटी सदस्य तथा अमेरिकी अंतरिक्ष
एजेंसी नासा हेडक्वार्टर वासिंगटन डीसी से संबद्ध प्रवीण कुमार प्रणव। अपने गांव बाबा ज्येष्ठ गौर नाथ महादेव की तपोभूमि जेठौर राजपुर बांका में अपने माता-पिता श्री खुब लाल प्रमिला विद्या विहार के नाम से शिक्षण संस्थान की स्थापना कर महान महत्वपूर्ण कृतिमान अनमोल धरोहर कार्य कर गए। अपने सहोदर भ्राता श्री रविन्द्र प्रसाद सिंह के हाथों शिक्षा के दीपक को सौंप गए।एसकेपी विद्या विहार राजपुर प्लस टू आवासीय विद्यालय बांका , भागलपुर (बिहार ) और देवघर झारखंड सहित अन्य शैक्षणिक संस्थानों में विविध कार्यक्रम आयोजित किया गया। मौके पर प्राचार्य, शिक्षक सहित विद्यालय परिवार मौजूद थे।
कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें