ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। डॉक्टर जयप्रकाश मेहता एवं नारायणी देवी सालारपुरिया सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में शनिवार को अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस गोष्ठी में विद्यालय के अध्यक्ष देवनारायण मंडल सचिव अशोक कुमार, सह सचिव श्याम यादव, सदस्य मंगनी लाल शर्मा एवं मात्री शक्ति के रूप में रंजना गुप्ता की अध्यक्षता की रही। मुख्य विषय विद्यालय में भैया बहनों का विकास किस तरीके से किया जाए, इस कार्य हेतु अभिभावक सह विद्यालय प्रबंधक एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य के बीच गहन चर्चा की गई। इस अवसर पर
विद्यालय के प्रधानाचार्य अकाश कुमार ने निम्नलिखित महत्वपूर्ण बिंदु जैसे विज्ञान प्रयोगशाला का उन्नयन एवं विस्तार समस्त स्तर की कक्षाओं के लिए, कक्षा नवम दशम के छात्रों के उत्तरोत्तर विकास हेतु विषय वार, अतिरिक्त कक्षाएं, साथ ही साथ शंकाओं के निवारण हेतु विशेष कक्षाओं की व्यवस्था, शिक्षण हेतु नई एवं उन्नत तकनीक का प्रयोग आचार्यों द्वारा अधिक से अधिक हो, मासिक परीक्षा की व्यवस्था जिससे छात्रों के विकास की निरंतर मूल्यांकन हो सके पर अपनी योजना विद्यालय प्रबंधक एवं अभिभावकों के बीच आगामी सत्र के लिए रखी।
कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें