ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। पुलिस सप्ताह दिवस के अवसर पर जोखिम न्यूनीकरण एवं प्रबंधन विषय से संबंधित जिला प्रशासन व पुलिस की भूमिका पर एक संगोष्ठी सोमवार को प्रखंड सभागार बांका में आयोजित हुई। जिला से डीएम प्रोफेशनल अनंत कुमार, नीति आयोग द्वारा आकांक्षी जिला बांका के जिला समन्वयक अरविंद कुमार, प्रांतीय अध्यक्ष ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्र सिकंदर पासवान, ग्राम रक्षा दल सह जिलाध्यक्ष भागवत शाह, प्रशिक्षित आपदा वॉलिंटियर एवं पुलिस मित्र वॉलिंटियर उपस्थित हुए। इस दौरान आगजनी की घटना, वज्रपात, डूबने की घटना एवं सड़क दुर्घटना जैसी आपदाओं से बचाव के लिए विचार विमर्श किया गया। साथ ही जिले में बढ़ते हुए आगजनी की घटना
को देखते हुए अपने गांव, टोला एवं पंचायत में जाकर लोगों को अवगत कराएं कि आगजनी की घटना को कैसे कम किया जा सकता है। आगजनी की घटना मानव जनित आपदा की श्रेणी में है, जो लोगों के लापरवाही के कारण घटित होती है। जिसमें जान माल की हानी अत्यधिक रूप में होती हैं। इससे बचाव के लिए समुदाय के लोगों को अग्निशमन कार्यालय के पदाधिकारियों एवं कर्मियों के साथ समन्वय स्थापित कर अवगत कराएं। ताकि होने वाली जानमाल के नुकसान को कम किया जा सके। प्रशिक्षित आपदा मित्र एवं पुलिस मित्र के सहयोग से आगजनी, वज्रपात की घटना के बचाव संबंधित मॉक ड्रिल आयोजित किया गया। साथ ही कोई घटना के दौरान प्राथमिक उपचार करने का तरीके के बारे में भी विस्तार से बताया गया।
कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें