ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर एसकेपी विद्या विहार राजपुर प्लस टू आवासीय विद्यालय में छात्रों को बताते हुए जीव विज्ञान शिक्षक सह पर्यावरण विशेषज्ञ व भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी बांका जिला ईकाई प्रबंध कमेटी सदस्य तथा अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा हेडक्वार्टर वासिंगटन डीसी से संबद्ध प्रवीण कुमार प्रणव ने कहा कि विज्ञान को धर्म से जोड़कर, विज्ञान को परोपकार से जोड़कर ,विज्ञान को जगत कल्याण को ध्यान में रखते हुए अगर हम कार्य करेंगे तो वह बहुत ही अच्छा होगा । आज डॉक्टर सी वी रमन साहब को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर एसकेपी विद्या विहार राजपुर प्लस टू आवासीय विद्यालय के छात्र गण खेल के मैदान में अपने शिक्षक के साथ वार्तालाप किए और सभी अपने अपने माता-पिता गुरुजनों समाज और राष्ट्र के हित में जगत कल्याण के हित में विज्ञान को आगे
बढ़ाने के लिए शपथ लिया कि हम लोग अच्छे अच्छे कार्य करेंगे और विज्ञान को विशेष ज्ञान के तौर पर धर्म के साथ जोड़कर, जगत कल्याण के साथ जोड़कर कुछ नयापन करेंगे। जिससे कि आने वाली पीढ़ी याद रखें और वह भी अपनी आने वाली पीढ़ी को एक ज्ञान का सफल मार्ग प्रशस्त करें ।क्योंकि मानव जीवन बहुत ही सौभाग्य से मिला है ।इस मानव जीवन में कई कर्ज को चुकाना पड़ता है ।इसीलिए प्रकृति पर्यावरण को देखते हुए कुछ वैज्ञानिक दृष्टिकोण से अध्यात्मिक सामंजस्य स्थापित करते हुए अपने भारतवर्ष में विश्व गुरु भारत से जगत को एक नया संदेश आने वाले समय में आज के छात्र देंगे। मौके पर रवीश कुमार, आदित्य राज, प्रह्लाद, सचिन ,अमृत ,सरनदीप,,दिवाकर आयुष ,अंकुश, विशु,गगन, सत्यम ,शिवम, हिमांशु ,रॉकी, शुभम, निर्भय, रोशन ,दिव्यांशु ,अनुराग ,शिव शंकर, छात्रावास अधीक्षक नितिन कुमार सिंह ,ऋषभ मौजूद थे।
कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें