ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित बारहवीं कक्षा रसायन विज्ञान विषय की परीक्षा मंगलवार को एसकेपी विद्या विहार राजपुर प्लस टू आवासीय विद्यालय बांका बिहार समेत पूरे भारत में संपन्न। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा प्रतिनियोजित ऑब्जर्वर शशिकांत विक्रम ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त संपन्न हुआ। शैलेन्द्र कुमार सिसोदिया ने समय समय
पर औचक निरीक्षण किया। केंद्राधीक्षक,उप केन्द्राधीक्षक सह परीक्षा नियंत्रक सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। प्रवीण कुमार प्रणव ने परीक्षा देकर निकलते हुए छात्रों से वार्तालाप किए तो छात्रों ने बताया कि प्रश्न पत्र हल्का था। कोई दिक्कत नहीं हुई। समय पर लिख दिए। 85 छात्रों का पंजीयन था, जिसमें एक छात्र अनुपस्थित रहे। कुल 84 छात्रों ने परीक्षा देकर खुशी खुशी घर निकले।
कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें