ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। बौंसी प्रखंड स्थित मंदार विद्यापीठ प्रांगण में संस्थान के संस्थापक साहित्य मनीषी आनंद शंकर माधवन की 16 वीं पूण्यतिथी मंगलवार को मनायी गयी। अद्वैत मिशन प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में संस्थान के प्रिंसिपल मोहन दासन की उपस्थिति में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुुआ। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने दीप प्रज्वलित किया गया। इसके बाद संस्थान के सभी छात्र छात्राओं व अध्यापकों ने पुष्प चढ़ाए। पुष्पांजलि कार्यक्रम के बाद प्रिंसिपल ने कहा कि हमारे संस्था के संस्थापक की सोच काफी आगे थी। हम सब मिलकर
उनके सपनों को साकार करने में लगे हैं और आने वाले कुछ सालों में माधवन जी के सपनों का मंदार विद्यापीठ होगा। उमेश सिंह ने स्व माधवन जी के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बौंसी जैसे छोटे से जगह में उन्होंने शिक्षा की नींव डाली। यहां से निकलकर हजारों छात्र-छात्राएं देश-विदेश में यहां का नाम रोशन कर रहे हैं। इसके बाद माधवन जी के स्मारक स्थल के पास प्रार्थना सभा का आयोजन हुआ जिसके बाद छात्र छत्राओं ने व अध्यापकों ने स्मारक स्थल पर पुष्प चढ़ाया। । इस अवसर पर त्रिभुवन प्रसाद सिंह, अश्वनी कुमार झा, मुरली झा सहित काफी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित थे।
सोनू गुप्ता,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें