ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। यात्री बस में ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। जिसमें 2 यात्री जख्मी हो गए। घटना शनिवार की है। मिली जानकारी और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बौंसी हंसडीहा मुख्य मार्ग के श्यामबाजार सनी झारखंड के जसीडीह से आ रही और भागलपुर जा रही यात्री बस में ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। बताया जाता है कि, बस चालक के द्वारा अचानक ब्रेक लगा देने के कारण यह घटना हुई। घटना में टाटा से भागलपुर जा रहे संजय कुमार एवं जसीडीह से भागलपुर जा रहे
कमलकांत कुमार जख्मी हो गए। हालांकि कुछ लोगों को हल्की फुल्की चोटें आई हैं। मामूली रूप से जख्मी यात्री घटनास्थल से ही अपने घरों के लिए रवाना हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही बौंसी पुलिस के एसआई उमेश कुमार प्रसाद अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जख्मियों को उपचार के लिए रेफरल अस्पताल पहुंचाया। जबकि बस पर बैठे अन्य यात्रियों को दूसरे बस के माध्यम से उनके गंतव्य स्थान तक भेजा गया है। दुर्घटना के बाद बस चालक और खलासी मौके से फरार हो गए।
सोनू गुप्ता,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें