ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। ऐतिहासिक मंदार तराई अवस्थित दुकानों में सोमवार की देर रात अचानक भीषण आग लगने से करीब ₹2000000 की संपत्ति जलकर राख हो गई। ₹2000000 की संपत्ति जलने का दावा करने के साथ-साथ दुकानदारों के द्वारा नगद ₹50000 भी जलने का दावा किया जा रहा है। घटना सोमवार देर रात की है। बताया जा रहा है कि, दुकानदार अपना सारा काम निपटा कर सोने की तैयारी में थे। तभी अचानक गौतम साह की दुकान में आग लगी। बता दें कि गौतम साह के नाश्ते की दुकान मंदार तराई के नीचे लगी थी। मिली जानकारी के अनुसार शॉर्ट सर्किट की वजह से सबसे पहले स्थानीय गौतम साह के दुकान में आग लगी और देखते देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। नाश्ता और चाय की दुकान के साथ अन्य दुकानें जोकि कैलाश दास, राजेश गुप्ता, ओम प्रकाश मिश्रा और आशीष की थी। आग ने सभी
दुकानों को अपने आगोश में ले लिया। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो घटना में तीन से चार गैस सिलेंडर के ब्लास्ट होने की बात बताई जा रही है। इस दौरान घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय मुन्ना और मधुसूदन झा ने अपनी जान की परवाह ना करते हुए जान की बाजी लगाकर बच्चे सहित 4 लोगों की जिंदगी को बचाने का काम किया। घटना के उपरांत प्रखंड प्रशासन पूर्ण रूप से उदासीन दिखी। जिला प्रशासन के कोई अधिकारी घटनास्थल पर नहीं पहुंचे। इतना ही नहीं बौंसी अंचल के दमकल कर्मी को पुलिस के जवान विनय पांडे के द्वारा अंचल जाकर लाने का काम किया गया। अग्निकांड में पीड़ित परिवारों के खाने पीने का सामान के साथ साथ कपड़ा व जीवन यापन करने की सारी सामग्री जलकर राख हो गई है। पुरुष और महिलाओं का रो रो कर बुरा हाल है। स्थानीय लोगों के अनुसार अग्नि पीड़ित दुकान में ही रहने का काम करते थे। घटना के बाद अब इन परिवारों के जीवन यापन में काफी परेशानी होने वाली है।
सोनू गुप्ता,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें