ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। तालाब में डूबने से दो बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना मंगलवार देर शाम की है। मिली जानकारी के अनुसार बौंसी थाना क्षेत्र के मड़ुआवरण गांव समीप तालाब में डूबने से चचेरे भाई बहन की मृत्यु हो गई। बताया जाता है कि, गांव के दिलीप यादव का 7 वर्षीय पुत्र अमन कुमार और गुलशन यादव की 8 वर्षीय पुत्री अंशु कुमारी शौच के लिए गांव समीप तालाब की ओर गए थे। बताया जाता है कि, शौच के बाद अंशु कुमारी फिसल कर तालाब में चली गई और डूबने
लगी। इसी दौरान उसे डूबता देख उसका चचेरा भाई अमन कुमार उसे बचाने के लिए तालाब में उतरा। पानी गहरा होने के कारण दोनों पानी में डूब गए और मौत का शिकार हो गए। जानकारी मिलने के बाद स्थानीय लोगों एवं ग्रामीणों के द्वारा दोनों के शव को निकाल कर रखना अस्पताल लाया गया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉक्टर रोहित सिन्हा के द्वारा जांच के बाद दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया गया। घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया गांव में इस घटना से मातमी सन्नाटा पसर गया है। माता-पिता के साथ-साथ अन्य परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
सोनू गुप्ता,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें