ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। बौंसी पुलिस ने 3 शराबियों को गिरफ्तार कर आर्थिक जुर्माना हेतु बांका न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया है। मिली जानकारी के अनुसार बौंसी थाना क्षेत्र के गुड़िया मोड़ समीप से पुलिस ने शुक्रवार को शराब के नशे में हंगामा कर रहे 3 शराबियों को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है कि, पुलिस को सूचना मिली थी कि, गुड़िया मोड़ समीप शराब के नशे में कुछ लोग हंगामा कर रहे हैं। जिसके बाद
बौंसी पुलिस मौके पर पहुंचकर तीनों को गिरफ्तार कर लिया। जांच के दौरान पाया गया कि, भागलपुर के सबौर निवासी चिंटू कुमार, रजौन प्रखंड के खैरा गांव निवासी बाली कुमार, और रजौन निवासी धर्मवीर कुमार ने शराब पी रखी थी। जिसके बाद तीनों को गिरफ्तार कर शुक्रवार को तीनों शराबियों का मेडिकल परीक्षण के बाद आर्थिक जुर्माना हेतु बांका न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।
सोनू गुप्ता,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें