ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। बौंसी के गुरुधाम स्थित स्वर्गीय नवनीत मिश्र के पुत्र नवांशु पराशर की पहल पर I'm smart future school संचालित किया गया है। जिसका उद्घाटन रविवार को बांका जिला परिषद दक्षिणी सदस्य मनोज बाबा, डॉ सतीश चंद्र झा, डॉ विश्वंभर मिश्र 'वागीश', पंडित देव नारायण मिश्र ने संयुक्त रूप से दीप प्रजलित कर फीता काटते आई एम स्मार्ट फ्यूचर स्कूल को उद्घाटित किया। शिक्षा के क्षेत्र में नई पहल ऑनलाइन ऑफलाइन तथा बिना इंटरनेट के शिक्षा को सरस एवं सरल बनाने के लिए अद्भुत और सुगम ऐप निर्माण के साथ समाज के अंतिम दहलीज तक शिक्षा के दीप जले। इसे लेकर एक
समारोह के तहत फाउंडर डायरेक्टर नवांशु पराशर की मां सिंधु पराशर ने रिमोट दबाकर सरल ऐप का उद्घाटन किया। भारतीय अर्वाचीन शिक्षा पद्धति में आज जो स्थिति है उसको देखते हुए सुगम एप्प का निर्माण किया गया है। कार्यक्रम संचालन व्यवस्था में सुबीर कुमार मिश्रा थे। मुख्य रूप से पंडित राजकुमार झा, अतिकांत सिन्हा, आशुतोष कुमार राय, अभिषेक आनंद, मनोज सिंह, संध्या कुमारी, हरिमोहनजी, नितांशु पराशर, सोनू कुमार आदि थे। समारोह के तहत आगंतुक अतिथियों का पुष्पगुच्छ, अंग वस्त्रम् से सम्मानित करते बॉटम टू टॉप फाइव स्टार अंकित और नेल्सन मंडेला के कहे शब्दों में एजुकेशन वेपन वर्ल्ड उद्धृत मोमेंटो ट्रॉफी दी गई। समारोह में काफी लोग उपस्थित थे। लोगों ने इस कार्य की सराहना करते मंगल कामना की।
सोनू गुप्ता,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें