Bounsi News: पंचायत समिति सदस्य की बैठक में हुआ जमकर हंगामा

ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। प्रखंड सभागार में गुरुवार को पंचायत समिति सदस्य की सामान्य बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख बिरसा सोरेन के द्वारा किया गया। बैठक में कटोरिया विधायक के द्वारा प्रमुख के आचरण को लेकर जमकर फटकार लगाई गई। उप प्रमुख प्रकाश चौधरी, पंचायत समिति सदस्य नेहरू मरांडी, कुंदन भगत, नीतू हेंब्रम, शत्रुघन यादव सहित अन्य सदस्यों ने जमकर हंगामा किया। बैठक में पंचायत समिति सदस्यों के द्वारा प्रमुख परियोजना के संवितरण नहीं करने के अलावा योजना के भुगतान को लंबित रखने सहित अन्य गंभीर आरोप लगाए गए। बताया गया कि, इसकी लिखित शिकायत समिति सदस्यों के द्वारा जिलाधिकारी सहित कटोरिया विधायक को पूर्व में दी गई थी। आवेदन की प्रतिलिपि सांसद विधान पार्षद, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी 


के साथ-साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी बौंसी को भी दी गई है। साथ ही बताया गया कि, प्रखंड प्रमुख के द्वारा झूठे केस में फंसाने की धमकी भी दी जाती है। बैठक में विधायक के द्वारा जब इस मामले को लेकर प्रखंड प्रमुख से जब पूछताछ की जाने लगी तो प्रखंड सभागार में जमकर हंगामा होने लगा। जिसके बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार के द्वारा समिति सदस्यों को शांत किया गया। प्रखंड सभागार में नारेबाजी करते हुए कहा कि प्रमुख की मनमानी नहीं चलेगी। हंगामे की वजह से सभागार में समिति सदस्यों के दो पक्षों में बहस भी होने लगी। इस मामले में हिदायत देते हुए विधायक ने प्रमुख को समझाया कि, सभी लोगों के समर्थन से प्रमुख बने हैं और प्रमुख बनने का मतलब मनमानी करना नहीं है। साथ ही प्रमुख को निर्देशित किया गया कि, योजना की राशि सभी सदस्यों को समान रूप से वितरित किया जाए। कई बार हंगामे के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा समिति सदस्यों को शांत कर बैठाया गया।

सोनू गुप्ता,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें