ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। खनन विभाग की टीम ने शनिवार को थाना क्षेत्र के पाठक पुल समीप से एक ओवरलोडेड गिट्टी लदे ट्रक को जप्त कर लिया। जानकारी देते हुए खनन विभाग के पदाधिकारी हरिओम ओझा ने बताया कि, ओवरलोडेड ट्रकों की धरपकड़ के लिए निरंतर छापेमारी की जा रही है। बताया गया कि, शुक्रवार की देर रात ओवरलोडेड ट्रक गिट्टी लदे वाहनों के परिचालन की सूचना मिली थी। जिसके उपरांत बौंसी थाना
के मदद से लगातार छापेमारी प्रारंभ कर दी गई। इसी दौरान झारखंड की ओर से आ रहे ओवरलोडेड ट्रक के चालक ने पुलिस को देख ट्रक को खड़ी कर मौके से फरार हो गया। जांच उपरांत पता चला कि, गिट्टी का चालान भी नहीं है और वाहन पर क्षमता से अधिक गिट्टी लोड है। विभाग के द्वारा ट्रक को जप्त कर लिया गया है। विदित हो कि वाहनों की जांच से हंसडीहा भागलपुर मुख्य मार्ग पर वाहन चालकों में हड़कंप मचा हुआ था।
सोनू गुप्ता,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें