ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। ऐतिहासिक मंदार पर्वत पापहरनी सरोवर के समीप सोमवार की देर रात हुई भीषण अग्निकांड में 4 दुकानें जलकर राख हो गई थी । इस घटना के बाद मंगलवार को अंचलाधिकारी विजय कुमार गुप्ता एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार पापहरणी पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया एवं सभी पहलुओं की जांच की। उन्होंने पीड़ित परिवारों से कहा कि, वह अपने अपने आवेदन अंचल में जमा कराए। दूसरी तरफ व्यवसाई कल्याण समिति के अध्यक्ष राजीव कुमार सिंह एवं सचिव सुजीत कुमार झा भी मंदार पापहरणी पहुंचकर दुकानदार कैलाश दास, गौतम साह, ओम प्रकाश मिश्र, राजेश दास एवं उनके परिजनों से मिले और आर्थिक मदद का भरोसा दिया। साथ ही उनके खाने भोजन पानी का इंतजाम भी कराने की बात कही। व्यवसाई संघ अध्यक्ष ने कहा कि इन दुकानदारों को आर्थिक रूप से सहायता व्यवसाई संघ करेगा। इसके लिए जल्द ही व्यवसाई संघ कमेटी की बैठक
में निर्णय लिया जाएगा। तत्काल उनके भोजन एवं कपड़े की व्यवस्था की जा रही है । वहीं दूसरी ओर घटना के बाद पीड़ित दुकानदारों का रो रो कर बुरा हाल है। विदित हो कि पर्यटन स्थल मंदार में सोमवार की रात शार्ट सर्किट की वजह से भीषण अग्निकांड में चार दुकानें जलकर पूरी तरह राख हो गयी थी। जिसमे करीब 20 लाख की संपत्ति का नुकसान हुआ है। घटना सोमवार रात 9 बजे हुई थी। इस अग्निकांड में पापहरणी में लगे हाई मास्ट लाइट भी जल गए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही बौंसी, बाराहाट से एवं बांका से दमकल की टीम मंदार पापहरणी पहुंची एवं आग पर काबू पाया गया था। आग की लपटें इतनी तेज थी कि, कैलाश दास, गौतम शाह, ओम प्रकाश मिश्र, व राजेश गुप्ता की दुकान जलकर खाक हो गए। दुकान में फ्रिज, कूलर, पंखे, गैस सिलेंडर, जेवरात, खाद्य सामग्री सहित सभी सामान जल कर राख हो गई। इस भीषण अग्निकांड में पापहरणी सरोवर के समीप पर्यटन विभाग द्वारा लगाए गए हाई मास्क लाइट को भी नुकसान हुआ है और उसका केवल तार जलकर राख हो गया। आसपास के दुकानदारों एवं दमकल के प्रयास से आग पर काबू पाया गया । संयोगवश दुकान में सो रहे तीन चार छोटे-छोटे बच्चों को आग से निकाल लिया गया और सभी की जान बच गई। भीषण अग्निकांड के बाद 4 दुकानदार के परिवार खुले आसमान के नीचे जीवन यापन करने को विवश हैं और प्रशासन से आर्थिक सहायता की गुहार लगा रहे हैं।
सोनू गुप्ता,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें