ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। मंदार विद्यापीठ के संस्थापक आनंद शंकर माधवन का जन्मोत्सव शनिवार को धूम धाम से शिवधाम में मनाया गया। आयोजन को लेेकर मंदार विद्यापीठ के शिवधाम में सुबह से लोग लगे हुए थे। प्रातः में मंदार विद्यापीठ के चेयरमैन अरविंदाक्षण मडम्बत शिवधाम प्रांगण में सोहम का ध्वजारोहन किया। इसके बाद स्व माधवन के चित्र पर पुष्पांजलि कार्यक्रम के बाद उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए चेयरमैन अरविंदाक्षण मडम्बत ने कहा कि हमारे संस्थापक आनंद शंकर माधवन के विचार आज भी लोगों के लिए प्रासंगिक हैं। उनके बताए मार्ग पर चलकर मंदार विद्यापीठ ना केवल बांका का बल्कि बिहार का एक
बेहतर शिक्षण संस्थान बनता जा रहा है। उनकी सोच थी कि, हर युवा को तकनिकी शिक्षा मिले। उसी दिशा में संस्थान अग्रसर है। पुष्पांजलि का कार्यक्रम हुआ। जिसमें छात्र छात्राओ व अध्यापकों ने माधवन के चित्र पर पुष्प चढ़ाया। दो दिवसीय अष्टयाम रामनाम धुन संकीर्तन आरंभ हो गया। वहीं स्कूल के परिसर में मंदार विद्यापीठ के स्कूली बच्चों के बीच खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें फुटबाल, कबडडी, दौड आदि की प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। इसके बाद विद्यालय परिसर मे भंडारा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की एकेडिमिक हेड शोभा नायर, डॉ अचल भारती,मुरली कुमार झा प्रिंसिपल डॉ साकिब तौफीक, उमेश सिंह सहित अन्य मौजूद थे।
सोनू गुप्ता,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें