ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। भागलपुर हंसडीहा रेलखंड पर नॉन इंटरलॉकिंग और मेंटेनेंस की वजह से मंगलवार से ही कवि गुरु एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन 5 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। भागलपुर दुमका रेलखंड पर चलने वाली ट्रेन कविगुरु एक्सप्रेस 4 फरवरी तक जमालपुर नहीं जाएगी। जबकि 1 फरवरी से 5 फरवरी तक कविगुरु एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन हावड़ा तक नहीं हो सकेगा। जानकारी देते हुए मालदा
डिवीजन की पीआरओ रूपा मंडल ने बताया कि, भारतीय रेलवे सुरक्षा के दृष्टिकोण से समय-समय पर विभिन्न रेल रूट पर नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाता है। जिसकी वजह से आंशिक तौर पर रेल सेवा बाधित होती है। बताया गया कि, बंगाल के वर्धमान स्टेशन व उनके आसपास के क्षेत्रों में इंटरलॉकिंग का काम चलेगा। इसकी वजह से कई ट्रेनों का परिचालन बाधित कर दिया गया है। जिसमें कवि गुरु एक्सप्रेस ट्रेन भी शामिल है।
सोनू गुप्ता,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें