ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। बौंसी प्रखंड स्थित ग्राम मड़ुआवरण के अंबेडकर भवन में अंबेडकर विचार मंच बौंसी की ओर से संत शिरोमणि रविदास जी का जयंती समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में अंबेडकर विचार मंच की ओर से अध्यक्ष मदन मेहरा, युवाध्यक्ष धनंजय दास,सचिव कमल किशोर,मीडिया प्रभारी प्रकाश दास,रंजन कुमार,
मनोज दास,कैलाश दास, कैरी पंचायत की सरपंच गौरी देवी,शिक्षिका रेणु भारती एवं चुन्नु दास ने रविदास जी के जीवनी पर प्रकाश डाला। इस मौके पर कुमार चंदन,अनुप दास,सुनील दास,कृष्णा दास,अशोक दास,सुदीन दास,भवेश दास,शिवशंकर दास,मिथलेश दास,प्रदीप दास,अनुज दास,राजीव रंजन,प्रेमलता सहित सैकड़ो सदस्यों ने रविदास जी को पुष्प अर्पित किए।
सोनू गुप्ता,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें