ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। बौंसी थाना परिसर से हथकड़ी सहित फरार हुए आरोपी को एवं उनके सहयोगी को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार बौंसी थाना से गिरफ्तारी के बाद हथकड़ी सहित फरार हुए आरोपी एवं हथकड़ी काटने में सहयोग करने वाले आरोपी को जेल भेज दिया गया। बताते चलें कि, शराब कांड का आरोपी 6 माह से फरार चल रहा था। विदित हो कि, 27 अगस्त 2022 को थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर राजापोखर गांव समीप से अवैध शराब लगे दो ट्रक को जप्त किया गया था। जिसमें करीब 8200 लीटर विदेशी शराब जप्त की गई थी। मामले में फरार आरोपी बेगूसराय जिला के मटिहानी थाना क्षेत्र के वृंदावन गांव निवासी मोहम्मद हैदर के पुत्र समसूल को भी गिरफ्तार किया गया था। दोनों ट्रक चालक के साथ साथ शराब माफिया गांधी यादव की भी
गिरफ्तारी हुई थी। थाना परिसर में पूछताछ के क्रम में कांस्टेबल और चौकीदार की निगरानी में सभी को रखा गया था। इसी दौरान 31 अगस्त 2022 को शौच के बहाने शौचालय गया आरोपी समसूल रस्सा और हथकड़ी सहित थाना परिसर से चार दिवारी तड़पकर फरार हो गया था। जिसके बाद पुलिस कर्मियों के द्वारा लगातार छापेमारी की गई थी। पुलिस को अपने गुप्तचरों से पता चला कि, आरोपी बस के जरिए झारखंड की ओर जा रहा है। इसके बाद बौंसी बस स्टैंड से आरोपी को धर दबोचा गया। बौंसी थाना से फरार होने के बाद थाना क्षेत्र के झपनिया गांव निवासी कमलेश्वरी मांझी के पुत्र मसूदन कुमार से हथकड़ी तुड़वाने का काम किया था। हथकड़ी काटने वाला युवक राजमिस्त्री का काम करता है। समसूल की निशानदेही पर इससे भी गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी समसूल पर कांड संख्या 290/22 और 213/22 के तहत दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गई है।
सोनू गुप्ता,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें