ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। बौंसी प्रखंड में मंगलवार को चार परीक्षा केंद्रों पर बिहार बोर्ड द्वारा आयोजित मैट्रिक की परीक्षा आयोजित की गई। परीक्षा केंद्र एलएनडी प्रोजेक्ट बालिका विद्यालय में प्रथम पाली में 303 में 297 एवं द्वितीय पाली में 428 में 420 , सीएनडी हाई स्कूल में प्रथम
पाली में 504 में 494, द्वितीय पाली में 483 में 479, सीएम कॉलेज में प्रथम पाली में 336 में 331, द्वितीय पाली में 575 में 567, मनियारपुर हाई स्कूल में प्रथम पाली में 563 में 552 एवं द्वितीय पाली में 570 में 557 परीक्षार्थी उपस्थित थे।
सोनू गुप्ता,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें