Bounsi News: फरार चल रहे मारपीट के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। मारपीट के मामले में पिछले कई माह से फरार चल रहे दो आरोपी को बौंसी पुलिस ने गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार कांड संख्या 290/22 के मुख्य अभियुक्त पूरन यादव और भादो यादव को केस के अनुसंधानकर्ता उमेश कुमार प्रसाद के द्वारा आरोपी के गांव लेटवाकुरा से शुक्रवार की रात को गिरफ्तार किया गया है। बताया जाता है कि दोनों आरोपी आपस में संबंधी हैं। दोनों का रिश्ता आपस में चाचा भतीजा का है। शनिवार को  रेफरल अस्पताल में कोरोना जांच के उपरांत दोनों आरोपी को जेल भेज 

दिया गया। बताया जाता है कि, 8 दिसंबर 2022 को गांव में मामूली विवाद को लेकर दो गुटों में हिंसक झड़प हो गई थी। जिसमें लेटवाकुरा गांव के पूरन यादव और भादो यादव सहित 8 लोगों के विरुद्ध मारपीट को लेकर बौंसी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। सुरेश यादव व अन्य सदस्य के साथ-साथ उनके ही गोतिया पूरन यादव और भादो यादव सहित अन्य लोगों ने मारपीट की थी। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि, दोनों आरोपी घर में मौजूद है। जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।

सोनू गुप्ता,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें