ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। बंधुआकुरावा पुलिस के सहयोग से देवघर के व्यापारी का करीब ₹200000 से ज्यादा का लोहे का गायब किया गया सामान बरामद किया गया। घटना मंगलवार देर रात की है। जबकि सामान की बरामदगी बुधवार को बंधुआकुरावा थाना क्षेत्र के झारखंड के समीपवर्ती इलाके बगीचा गांव के पास के जंगल से किया गया। मिली जानकारी के अनुसार झारखंड के देवघर जिला के देवघर निवासी दिलीप सिंघानिया का पुत्र बलराम सिंघानिया का शटर बनाने वाला लोहे का सामान पिकअप वाहन से गोड्डा पहुंचाया जाना था। बताया जाता है कि, वाहन का चालक झारखंड के ही जयपुर मोड़ समीप प्रकाश ढाबा में देर
रात खाना खाने के लिए रुका हुआ था। चालक ने गलती से वाहन लॉक नहीं किया था। जिसका फायदा उठाकर अज्ञात चोरों के द्वारा वाहन को वहां से गायब कर दिया गया और जंगल में करीब 200000 के लोहे का सामान को उतार कर वापस पिकअप को ढावा के समीप खड़ा कर दिया गया है और वहां से चंपत हो गए। घटना की जानकारी चालक के द्वारा मालिक को देने के बाद वाहन पर लगे जीपीएस के माध्यम से और बंधुआकुरावा पुलिस के सहयोग से सामान की बरामदगी की गई। जिसके बाद व्यापारी सामान अपने साथ वापस ले गए। हालांकि पुलिस ने इस मामले में एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ की जा रही है।
सोनू गुप्ता,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें