ग्राम समाचार,चांदन,बांका। समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चांदन में बुधवार 8 फरवरी को 13 महिलाओं का बंध्याकरण ऑपरेशन किया गया. बंध्याकरण से पूर्व महिलाओं की बीपी, एचआईवी, हिमोग्लोबिन, यूरिन, प्रेगनेंसी, की भी जांच की गई।आशय की जानकारी देते हुए सीएचसी चांदन प्रभारी चिकित्सक डॉ एके सिन्हा ने बताया कि परिवार नियोजन के लिए हम दो हमारे दो बेहतर स्वास्थ्य के लिए जरूरी है। बताया कि जिनके 2 बच्चे हो चुके हैं वह परिवार नियोजित कराने के लिए अस्थाई विधि अंतर्गत पुरुष नसबंदी या महिला बंध्याकरण अवश्य करा लें, और
खुशहाल जिंदगी बनाए। उन्होंने कहा कि पुरुष नसबंदी बहुत ही सरल एवं सफल ऑपरेशन है जिसमें किसी तरह की खतरा नहीं होती है। पुरुष नसबंदी कराने वाले मरीजों को सरकार द्वारा प्रोत्साहन राशि के रूप में 3000 रुपया एवं महिला बंध्याकरण कराने वाले मरीजों को ₹2000 प्रोत्साहित करने की प्रावधान है। साथ ही प्रसव उपरांत बंध्याकरण करने वाले महिलाओं को ₹3000 प्रोत्साहन के रूप में दी जाती है। वहीं बुधवार को अस्पताल में बंध्याकरण कराने आए सभी महिलाओं को आवश्यक दवाई देकर एंबुलेंस द्वारा गुरुवार को घर भेज दिया। बंध्याकरण में प्रभारी चिकित्सक डॉ एके सिन्हा के अलावा जीएनएम रूपम कुमारी, स्नेहा शालिनी, प्रियंका कुमारी, सुपर मनोज मेहतर, एवं आशा कार्यकर्ता मौजूद थे।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें