Chandan News: पुलिस को मिली सफलता, लूट कांड में तीन आरोपी सहित नगदी 62 हजार एवं टैब किया बरामद

ग्राम समाचार,चांदन,बांका। आनंदपुर ओपी पुलिस ने 3 दिनों के अंदर प्राइवेट लिमिटेड भारत फाइनेंस कंपनी के लूटे गए 1 लाख 91 हजार रुपए एवं टैब आदि समान की बरामदगी को लेकर लगातार छापेमारी चला कर तीन आरोपी सहित 62 हजार रुपए नगदी एवं लूटे गए टैब स्केनर के साथ लूट कांड में प्रयुक्त किए गए दो मोबाइल व दो अपाचे बाइक बरामद कर लिया गया है। विदित हो कि भारत फाइनेंस कंपनी द्वारा महिला समूह में दिए गए लोन की राशि साप्ताहिक किस्त वसुली के लिए कर्मी द्वारा 21 फरवरी मंगलवार को आनंदपुर ओपी क्षेत्र के गाजो रायडीह अमजोरा आदि गांव गया था, और समुह से पैसा उगाही कर वापस कटोरिया ब्रांच लोटने के क्रम में सिमुलतला कटोरिया मुख्य मार्ग स्थित जतवारा मोड़ के समीप  लुटेरों ने हथियार के बल नगदी के साथ कम्पनी कर्मी द्वारा इस्तेमाल करने वाला टैब, स्केनर लूट लिया था। घटना के बाद बेलहर एसडीपीओ प्रेमचंद सिंह एवं कटोरिया इन्स्पेक्टर अनिल कुमार द्वारा घटना की अनुसंधान किया गया था। जिसके आलोक में 

आंनदपुर ओपी अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने टीम गठित कर नाटकीय अंदाज में शुक्रवार को दो आरोपी दक्षिणी बारे पंचायत अंतर्गत अमजोरा गांव के मुकेंदर यादव पिता छेदी यादव को लट्टू पहाड़ जंगल से लूटे गए टैब एवं ₹22000 नगदी समेत गिरफ्तार किया गया, वहीं दूसरी ओर गाजोरायडीह गांव के नवीन यादव के पास से नगद 20000 रुपैया एवं स्कैनर के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि घटना के तुरंत बाद गाजोरायडीह गांव के टुको यादव के पुत्र संजय यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। जिसमें ₹20000 बरामदगी की गई थी जो अपने ननिहाल में रखा था। कुल अब तक ₹62000 बरामद की जा चुकी है। इस संबंध में आनंदपुर ओपी अध्यक्ष ने बताया कि लूट कांड की घटना में शामिल तीन आरोपियों को गिरफतार कर लिया गया है। बाकी आरोपी को दबोचने के लिए आनंदपुर ओपी पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध कांड संख्या 38/ 23 के तहत धारा 393 का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई करते हुए शनिवार को बांका जेल भेज दिया जाएगा।

उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें