ग्राम समाचार,चांदन,बांका। बुधवार 1 फरवरी 2023 को प्रखंड क्षेत्र के बेहरबारी के शाक्षी होटल परिवार में मुखिया बाल किशोर सोरेन कि अध्यक्षता में ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव,उपविकास आयुक्त,एंव प्रखंड विकास पदाधिकारी चांदन के निर्देशानुसार ग्रामीण प्रधानमंत्री आवास योजना से संबंधित प्रशिक्षण लिया गया जिसमें प्रधानमंत्री आवास अंतर्गत स्वीकृति प्राप्त वैसे लाभार्थी जो कमजोर , दिव्यांग,औऱ विधवा है जो पहली क़िस्त मिलने के उपरांत आवास नही बना पा रहा है। वैसे लाभर्थियों के लिए मेसन ट्रेनिंग के माध्यम से आवास पूर्ण करने का निर्देश प्राप्त हुआ है। उक्त निर्देश के आलोक मे भवसार
फाउंडेशन द्वारा प्रखंड क्षेत्र के कुल 15 लाभुको का चयन किया गया है। जिसका आवास निर्माण राजमिस्त्री के प्रशिक्षण कराते हुए आवास पूरा कराया जाएगा। इस योजना की शुरुआत बुधवार को बरफेडा तेतरिया के पांच लाभुको औऱ 25 स्थानीय ग्रामीण राजमिस्त्री के चयन के साथ योजना का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास लाभुक जितनी देवी,प्रमिला देवी,नारायण यादव,लक्ष्मण यादव,कटकु यादव,अनिता देवी इत्यादि सामिल है। ज्ञात हो कि इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से बडखेरा तेतरिया मुखिया बाल किशोर सोरेन,अवसार फाउंडेशन के पर्यवेक्षक असरज,आवास पर्यवेक्षक जितेंद्र वर्मा,तुलसी रंजन,आवास सहायक तकी अहमद,राकेश सिंह के अलावा दर्जनों राजमिस्त्री उपस्थित थे।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें