ग्राम समाचार,चांदन,बांका। बिहार बोर्ड के इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 के पहले दिन बुधवार को बांका डीएम अंशुल कुमार एमएमके जी प्लस टू उच्च विद्यालय चांदन में चल रहे परीक्षा केंद्र का औचक निरीक्षण किया। इंटरमीडिएट की परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से हो रही है बता दें कि m.m.k.j उच्च विद्यालय चांदन में 3 स्कूलों के विद्यार्थियों का इंटरमीडिएट की संचालित है। औचक निरीक्षण के दौरान डीएम अंशुल कुमार आदि पदाधिकारियों ने सभी परीक्षा केंद्र पर जा जा कर विधि व्यवस्था की जायजा लिए। साथ ही बच्चों से मिलकर शांतिपूर्ण तरीके से
परीक्षा देने हेतु बल दिया। जानकारी के अनुसार पहले दिन की इंटरमीडिएट परीक्षा में साइंस एवं हिंदी विषय का एग्जाम दिया गया वह दूसरे दिन गुरुवार को पहली पाली मैं फिजिकल एवं दूसरी पाली में इंग्लिश की परीक्षा ली जाएगी। इस मौके पर चांदन वीडियो राकेश कुमार गस्ती दंडाधिकारी के रूप में मौजूद थे। परीक्षा केंद्र के चारों ओर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम की गई थी जिसमें चांदन थाना पुलिस के अलावा महिला दंडाधिकारी एवं पुलिसकर्मी तैनात रहे।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें