Chandan News: पंचायत समिति व मुखिया के साथ सामान्य बैठक कर विकास के महत्वपूर्ण बिन्दू पर चर्चा

ग्राम समाचार,चांदन,बांका। प्रखंड मुख्यालय स्थित आई टी भवन के सभागार में सोमवार 13 फरवरी को प्रखंड प्रमुख रविश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित पंचायत समिति की सामान्य बैठक कि गई।  बैठक में मुख्य रूप से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट में सामिल सात निश्चय योजना के तहत हर घर जल नल योजना पर विशेष ध्यान आकृष्ट कर महत्वपूर्ण बिंदु पर चर्चा की गई। ज्ञात हो कि इस योजना का सफलतापुर्वक संचालन नहीं होने और प्रखंड के कई पंचायतों के गांवों तक इस योजना के लाभ नहीं पहुंचने को लेकर  लगभग सभी पंचायत के मुखिया एवं पंचायत समिति सदस्यों ने प्रखंड प्रमुख को ध्यान आकृष्ठ कराया। मौके से प्रखंड प्रमुख रवीश कुमार ने कनीय अभियंता को पी एच ई डी बंद चल रही जलमिनारों को जल्द चालू कराने और छूटे हुए गावों की सूची तैयार कर लिए जाने पर बल दिया। वहीं बैठक में दक्षिणी बारने पंचायत के पंचायत समिति सदस्य छोटेलाल भगत ने मध्य विद्यालय नोनिया में मध्यान्ह भोजन खाने के लिए बच्चों को घर से थाली 

लाने का मामला उठाया। तथा प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत कार्ड के निर्माण की धीमी गति पर उठाये गए सवाल पर सीएचसी चांदन के बीसीएम संजय कुमार सिंह ने देते हुए बताया कि जानकारी के अभाव में लोगों का नाम सूची में शामिल नहीं रहने से कार्ड नहीं बन सका है।उन्होंने अश्वाशन देते हुए कहा कि जल्द ही शिविर का आयोजन कर चयनित परिवारों का कार्ड बनाया जायेगा। बैठक में मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, के अलावा बाल विकास परियोजना पदाधिकारी अनुपस्थित रहने की वजह से बैठक में शामिल सदस्यों ने विभाग से संबंधित समस्या को उठाने से परहेज किया। साथ ही चांदन एवं असुढ़ा पंचायत के मुखिया ने अपने क्षेत्र के महादलित और जन जाति बहुल गावों मे विद्यालय के निर्माण की मांग की।इस मामले मे बी ई ओ ने वैसे गावों को चिन्हित कर रिपोर्ट जिला को भेज देने का भरोसा दिया |विदित हो कि पिछले बैठक की सम्पूष्टि और कार्रवाई पर चर्चा के बाद धन्यवाद ज्ञापन के साथ बैठक की समाप्ति की घोषणा की गयी।इस मौके पर उप प्रमुख दिनेश प्र सिंह, पंचायती राज पदाधिकारी हिमांशु शेखर, बी ए ओ रामयश मंडल, बी ई ओ सुरेश ठाकुर, चांदन अस्पताल के डॉ भोलानाथ गोराई, जीविका प्रबंधक सी जी रजक, युको बैंक भनरा व पंजाब नेशनल बैंक नावाडीह के शाखा प्रबंधक के अलावे कोरिया मुखिया मालती देवी, उत्तरी कसवा वसीला के इंद्रदेव यादव, दक्षिणी कसवा वसीला की गायत्री देवी, उत्तरी बारने की अनीता देवी, कुसुमजोरी की ममता देवी, दक्षिणी बारने तुलसी रजक, चांदन अनिल कुमार, सिलजोरी गुलटन रजक, बिरनियाँ रंजीत पंडित, पंचायत समिति सदस्य उषा देवी, मनीता देवी, इन्द्राणी देवी, स्वीटी सिंह व अनिल ठाकुर के अलावे सभी पंचायतों के मुखिया और पंचायत समिति सदस्य एवं प्रतिनिधि मौजूद थे।

उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

ग्राम विकास समिति