ग्राम समाचार,चांदन,बांका। महाशिवरात्रि पर्व को लेकर बुधवार को आंन्दपुर ओ पी परिसर में ओ पी अध्यक्ष जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर सुधीर कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में क्षेत्र के कई गणमान्य, बुद्धिजीवी एवं जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया। ज्ञात हो आनंदपुर ओ पी क्षेत्र अंतर्गत असोढा पंचायत के पहाड़ियां शिव मंदिर, भैरोगंज के शिव मंदिर एवं मंझली गांव के शिव मंदिर सहित अन्य शिव मंदिरों में शिव बारात की तैयारी चल रही है,सब इंस्पेक्टर सुधीर कुमार ने डीजे एवं लाउडस्पीकर पर पूर्ण प्रतिबंध एवं अव्हेलना करने वाले विरूद्ध कार्रवाई करने की बात
कही । इसके अलावा उन्होंने पूजा के दौरान शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों एवं माहौल बिगाड़ने वालों पर कार्रवाई की बात कही। बैठक में दोनों समुदाय के लोग सामिल होकर अपना अपना वक्तव्य रखा, और विचार प्रकट किया। इस मौके पर पुजा समिति सदस्य के अलावा दक्षिणी बारने पंचायत के पूर्व मुखिया सुरेश यादव,चांदवारी पंचायत के पूर्व मुखिया सहेंद्र दास, सरपंच आशीष रोबिन उड, मुखिया प्रतिनिधि भैरो मरीक, सरपंच प्रतिनिधि विसून देव दास,बाल कृष्ण बरनवाल, पैक्स अध्यक्ष प्रदीप बरनवाल, वार्ड सदस्य संजय ठाकुर, नरेश दास, चांदवारी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि नरेश यादव, वार्ड सदस्य संजय यादव, बलदेव यादव, सरपंच हरीश ठाकुर, मेराज अंसारी, मोहम्मद नसरुद्दीन सरदार हेमताकुरा,अवदुल कय्यूम, अब्दुल कुदूश आदि लोग मौजूद थे।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें