Chandan News: प्रखंड प्रमुख ने किया रोगी कल्याण समिति की बैठक: सी एच सी चांदन

ग्राम समाचार,चांदन,बांका। मरीजों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर गुरुवार को निर्धारित कार्यक्रम के तहत बांका जिला के चांदन प्रखंड मुख्यालय स्थित सीएचसी चांदन में प्रखंड प्रमुख रवीश कुमार की अध्यक्षता में रोगी कल्याण समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य रूप प्रभारी चिकित्सक डॉ एके सिन्हा, प्रखंड प्रसार प्रशिक्षक संजय कुमार, बीसीएम संजय कुमार यूनिसेफ बीएम पंकज झा, स्थापना से लिपीक बैजनाथ यादव, एकाउंटेंट संदीप कुमार, आयुष चिकित्सक डॉ भोलानाथ गोराई मौजूद थे।रोगी कल्याण समिति बैठक में प्रखंड प्रमुख रवीश कुमार ने अस्पताल की विधि व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही प्रखंड प्रमुख ने आने वाली गर्मी के मौसम को लेकर अस्पताल के स्टोर रूम में फ्रिज की संख्या बढ़ाने, एवं मरीजों को आयुष्मान भारत कार्ड में गति लाने से सम्बंधित प्रभारी चिकित्सक डॉ एके सिन्हा को निर्देशित 

किया, वहीं प्रेस वार्ता में प्रमुख ने कहा कि मरीजों को बेहतर सुविधा को ध्यान में रखते हुए रोगी कल्याण समिति की ओर से अस्पताल की विधि व्यवस्था सुदृढ़ किया जाएगा। साथ ही अस्पताल को रंग रोगन की नए रूप से जिर्णोद्धार करने का निर्णय लिया गया है,जो कारगर कदम है, साथ ही उन्होंने बताया कि अस्पताल में एक्स-रे मशीन लगाया गया। इस मशीन को लग जाने से गंभीर रूप से मरीजों को बेहतर सुविधा मिलेगी, ज्ञात हो कि प्रखंड क्षेत्र के टीवी ग्रसित मरीजों को बाहर से एक्स-रे करना पड़ता था। अब यहां मरीजों को निशुल्क एक्स-रे सेवा प्रदान की जाएगी.साथ उन्होंने अस्पताल के सामने बने तालाब के इर्द-गिर्द  ब्रैकेटिंग लगवाने की बात कही। साथ ही दवा वितरण स्थल पर मरीजों को धुप से बचने के लिए छज्जा बनवाने का आश्वासन दिये। मौके पर स्वतंत्रता सेनानी हरे कृष्ण पांडेय के साथ अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।

उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

ग्राम विकास समिति