ग्राम समाचार,चांदन,बांका। जिला अधिकारी अंशुल कुमार व उप विकास आयुक्त बांका के निर्देशानुसार वर्ष 2016-17 से 20 22 तक के सभी अपूर्ण आवास लाभुकों को सख्त निर्देश दिया। बताया कि 15 मार्च 2023 तक अपने अपने आवास पूर्ण करने का निर्देशित किया गया है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार 24 फरवरी को चांदन प्रखंड के ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक जितेंद्र वर्मा द्वारा ग्राम पंचायत कोरिया क्षेत्र में ग्रामीण आवास सहायक राजेश सिंह के संयुक्त मेंं आवास योजना के लाभुकों के भौतिक सत्यापन हेतु क्षेत्र भ्रमण करते हुए गांव के आवास लाभुक राजेश तूरी कोरिया, देवी यादव पटना, मंजू देवी धवोनी, यशोदा देवी डुमरिया,
कालेश्वर यादव लोहारी आदि अपुर्ण आवास लाभुकों के घर पहुंच कर जन संवाद करते हुए कहा कि आज से 3 से 4 दिनों के अंदर आवास निर्माण सामग्री उपलब्ध कर आवास निर्माण प्रारंभ करें, अन्यथा विभागीय आदेशानुसार राशि उठाव कर लिए जाने वाले आवास लाभुकों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई किया जाएगा। इस संबंध में ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक जितेंद्र वर्मा ने बताया कि उपरोक्त सभी हठ्ठि लाभुकों को उजला एवं लाल नोटिस दे दिया गया है अगर 2 से 4 दिन के अंदर उपरोक्त सभी हठ्ठि लाभुक आवास निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं करते हैं तो उनके ऊपर नीलम पत्र दायर करते हुए प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जाएगी।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें