ग्राम समाचार,चांदन,बांका। बीते दिन सोमवार को आनंदपुर ओपी क्षेत्र के मुसकोड़वा गांव के एक महिला की घर में घुस कर दो नामजद शराबी द्वारा मार पीट को लेकर आंनदपुर ओपी में आवेदन देकर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। आवेदन कर्ता पीड़ित 30 वर्षीय सुगनी देवी ने बताई कि सोमवार को मेरे बकरी जबरन गांव के ही गुड्डू यादव अपने घर ले जाकर बांध दिया था। खोजबीन करने के बाद नहीं पर, पता चला कि गुड्डू यादव ने अपने घर में बांध रखा है। जब मैं उसके घर बकरी लाने पहुंची तो घर के सदस्यों द्वारा गाली गलौज करने लगे, तो मैं वहां से घर चली
आई। कुछ देर बाद शाम करीब नौ बजे गुड्डू यादव,व नान्हू यादव दोनों शराब पीकर आया और गलत हरकत करने का प्रयास करने लगे,जब मैं इसका विरोध किया तो दोनों व्यक्ति मारपीट कर गले से पांच तोला चांदी का चैन छीन लिया।हो हल्ला सुन कर गांव के वार्ड सदस्य संजय यादव आदि ग्रामीण पहुंचने पर मामला शांत हुआ। जब गांव के लोग इकट्ठा हुए तो घटना स्थल से भाग रहे नशे के हालत में गुड्डू गिर कर जख्मी हो गया। इस संबंध में आनंदपुर ओपी अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों द्वारा आवेदन दिया गया है, मामले को लेकर पुलिस छानबीन कर रही है।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें