Chandan News: कदाचार मुक्त, शांतिपूर्ण में संपन्न हुआ पहले दिन का इंटरमीडिएट एग्जाम

ग्राम समाचार,चांदन,बांका। बिहार बोर्ड द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट की परीक्षा बोर्ड परीक्षा बुधवार को पहले दिन कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गई. जानकारी के अनुसार जिले भर में चल रहे इंटरमीडिएट परीक्षा के पहले दिन में चांदन m.m.k.j प्लस टू उच्च विद्यालय चांदन में पहले दिन बुधवार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न की गई जिसमें पहली पाली में गणित एवं दूसरी पाली में हिंदी की परीक्षा ली गई, पहली पाली साइंस परीक्षा में नामित 16 विद्यार्थी में 16 विद्यार्थी भाग लिए वहीं दूसरी पाली में नामित 336 विद्यार्थी में 331 विद्यार्थी शामिल हुए जहां 5 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा पहली पाली सुबह 9:30 से 12:45 तक एवं दूसरी पाली 1:45 बजे से शाम 5:00 बजे तक चला।ज्ञात हो कि इंटरमीडिएट एग्जाम 1 फरवरी से 10 फरवरी तक चलेगी तथा 14 फरवरी से मैट्रिक परीक्षा का एग्जाम शुरू किया जाएगा। 

पहले दिन की एग्जाम में परीक्षा केंद्र पर तैनात सभी विक्षकों द्वारा घोषणा पत्र जारी कर 25 परीक्षार्थियों की समुचित जांच किया गया और उनके पास किसी तरह की कदाचार सामग्री प्राप्त नहीं हुई। बता दें कि परीक्षा केंद्र में शामिल परीक्षार्थी कटोरिया प्लस टू, बुधवाबथान प्लस टू एवं जयपुर प्लस टू स्कूल के विद्यार्थी का सेंटर दिया गया है। शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा की व्यापक इंतजाम किया गया था जिसमें चांदन वीडियो सह गस्ती दंडाधिकारी राकेश कुमार, मजिस्ट्रेट के रूप में बाल कल्याण विभाग के चांदन पर्यवेक्षक नीलिमा कुमारी, केंद्राधीक्षक नागेश्वर दास ऑनलाइन एग्जाम रिपोर्टर नवीन कुमार झा, ऑफिस सहायक विवेकानंद भारती पप्पू कुमार नूतन, विजय कुमार सतीश कुमार, एवं चांदन थाना के एएसआई गोरखनाथ राम,रविंद्र कुमार एवं दंडाधिकारी शिक्षक के अलावा महिला सुरक्षा कर्मी मौजूद थे।

उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन। 

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें