ग्राम समाचार,चांदन,बांका। साक्षरता मिशन के प्रेरक संगीता देवी के पति प्रमोद यादव कि मौत ब्रेन हेमरेज से हो गया। जानकारी के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के दक्षिणी बारने पंचायत के कूम्हराडीह (नोनिया) गांव के जगरनाथ महतो के लगभग पचास वर्षीय पुत्र प्रमोद यादव शनिवार समय नौ बजे नोनिया गांव से घर का एक बोरा चावल लेकर पैदल घर आ रहा। इसी क्रम में घर के नजदीक पोखर के पींड पर बने पक्की सड़क पर ठोकर लग जाने से युवक गिर कर बेहोश हो गया। जिसकी जानकारी परिजनों को होते ही जब तक घटनास्थल पर पहुंचा तब तक देर हो चुकी थी।तब तक युवक का मौत हो गया था। वहीं परिजनों ने बेहोशी समझ कर इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चांदन पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने
युवक को देखते ही मृत घोषित कर दिया। परिवारिक सुत्रों के अनुसार मृतक कथित तौर पर मानसिक रूप से पिडित थे जिसका इलाज चल रहा था। वहीं युवक को मृत होने की घटना पर परिजनों के साथ साथ शुभचिंतकों में मातम पसरा हुआ है। बताया जा रहा कि मृतक के पत्नी संगीता देवी साक्षरता मिशन के प्रेरक थी। मृतक ने अपने पिछे तीन पुत्र एवं पुत्री के साथ भरा परिवार छोड़ कर चला गया है। इधर प्रमोद यादव कि आकस्मिक मौत होने घटना आग तरह फ़ैल गई। इनके निधन पर चांदन पंचायत के मुखिया अनिल कुमार,राजद नेता मीठन यादव, एवं मृतक के पुर्व मुखिया सुरेश यादव, साक्षरता प्रेरक तुफान साह, आदि गणमान्य लोगों ने शोकाकुल परिवार को संतावना दिया। तत्पश्चात परिजनों ने मृत शव को अंतिम संस्कार कर दिया।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें