ग्राम समाचार,चांदन,बांका। बिहार पुलिस मुख्यालय पटना के पत्रांक के आलोक में आयोजित बिहार सहभागिता बाइक रैली के पांचवे दिन शुक्रवार को आनंदपुर ओपी अध्यक्ष जितेंद्र कुमार के नेतृत्व ए एस आई जनार्दन दुबे व पुलिस बलों द्वारा आनंदपुर ओपी क्षेत्र के मथुरा मोड़, बाराटांड़,सातों,जियनडीह, सहित अन्य गांव के वार्डो में जन-सहभागिता रेली को लेकर सभी ग्रामीणो की समस्याओं से रूबरू हुए। साथ ही जारी पंपलेट को पढ़कर सुनाया । ज्ञात हो कि सहभागिता मोटरसाइकिल रैली 20 फरवरी 26 फरवरी तक पुलिस दिवस मनाया जाएगा। तत्पश्चात हर वर्ष की भांति 27 फरवरी को पुलिस दिवस मनाएं जाएंगे। ज्ञात हो कि आयोजित 27 फरवरी को बिहार पुलिस दिवस के मौके पर इच्छुक पुलिस कर्मियों के लिए रक्तदान महादान किया जाएगा। जो गरीबों को गंभीर बिमारियों के लिए कारगर साबित होगा। मालूम हो कि जन-जन की
ओर बढ़ते कदम कार्यक्रम के तहत 20 फरवरी सोमवार को बाइक रैली का विधिवत उद्घाटन बेलहर एसडीपीओ प्रेमचंद सिंह ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। मौके पर एसडीपीओ प्रेमचंद सिंह ने कहा था कि यह कार्यक्रम बिहार पुलिस मुख्यालय डीजीपी राज विंदर सिंह भट्टी के आदेशानुसार चलाया जा रहा है। बिहार के डीजीपी ने ऐसे कार्यक्रम को पुलिस दिवस को लेकर आमजन तक पहुंचने की कवायद की है। इसको लेकर जन-जन की ओर बढ़ते कदम कार्यक्रम के तहत 20 फरवरी से 26 फरवरी तक बाइक रैली की जायेगी। और लोगों से बातचीत कर क्षेत्र की समस्या से अवगत हो कर समस्या निदान करने कि कवायद कि जा रही है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के उदेश्य से आनंदपुर ओपी क्षेत्र के विभिन्न गांवों मेंं पुलिस टीम पहुंचकर लोगों से बातचीत कर कुशलक्षेम पूछ कर रू-ब-रू हो रहे हैं।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें