Chandan News: इंटर मिडीएट परिक्षा की आठवें दिन म्यूजिक एवं गृह विज्ञान परिक्षा शांति पुर्ण हुआ सम्पन्न

ग्राम समाचार,चांदन,बांका। इंटरमीडिएट परीक्षा के आठवें दिन 148 में 2 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना के द्वारा एक फरवरी  से  इंटरमीडिएट परीक्षा प्रारंभ हो गया है। इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा में चांदन एमएमके जी प्लस टू स्कूल में  शांतिपूर्ण माहौल में छात्रायें दे रही परीक्षा। गुरुवार को प्रथम पाली में  म्यूजिक संगीत एवं  द्वितीय पाली में  गृह विज्ञान विषय की परीक्षा  शांति पूर्ण माहौल में संपन्न हुई।परीक्षा देकर निकले परीक्षार्थियों के चेहरे पर परीक्षा का उत्साह साफ देखने को मिला। परीक्षार्थियों ने बताया कि प्रश्नपत्र आसान था तैयारी के हिसाब से ही प्रश्न आए हैं। इसमें उन्हें अच्छे अंक मिलने की उम्मीद है। परीक्षा के आयोजन तथा संचालक की व्यवस्था जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा निर्गत निर्देश को 

अनुपालन  करते हुए कदाचार मुक्त परीक्षा के आयोजन तथा संचालन की  पूर्ण व्यवस्था कराई गई है। इसके तहत दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए विशेष व्यवस्था भी की गई है। कदाचार मुक्त माहौल में इंटरमीडिएट की परीक्षा संपन्न कराने को लेकर परीक्षा के पहले दिन से ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं सीसीटीवी कैमरे से पूरी परीक्षा की निगरानी रखी जा रही है साथ ही वीडियोग्राफी भी कराये जा रहे हैं एवं  कदादाचार मुक्त माहौल में परीक्षा संपन्न कराने को लेकर पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई है। दंडाधिकारी नीलिमा कुमारी, बीडिओ राकेश कुमार,  केंद्राधीक्षक नागेश्वर दास, ऑनलाइन एग्जाम रिपोर्टर नवीन्द्र कुमार झा, ऑफिस सहायक विवेकानंद भारती, एवं पुलिस बल के साथ महिला पुलिस के अलावे प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी भ्रमण सिल रहे तथा शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पूरे दिन लगे रहे।

उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन। 



Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

ग्राम विकास समिति