Chandan News: आदर्श परीक्षा केंद्र बना प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय चांदन, शांति पुर्ण एवं कदाचार मुक्त शुरू हुआ मैट्रिक एग्जाम

ग्राम समाचार,चांदन,बांका। M. M.K.G.प्लस टू हाई स्कूल चांदन में 9 साल के बाद परीक्षा केंद्र पडने से चांदन के दुकानदारों में खुशी को देखने को मिल रहा है। और दुकानदारों ने विद्यार्थियों के लिए खाने-पीने की चीजों को पूरी तैयारी के साथ दुकानों को भी सजा दिया है। ज्ञात हो मंगलवार को 14 फरवरी 2023 को बिहार बोर्ड के मैट्रिक की परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में शुरू हो गई जो अगले 22 फरवरी तक  मैट्रिक की परीक्षा चलेगी। बोर्ड द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मंगलवार को प्रथम पाली में गणित एवं दूसरी पाली में भी गणित की परीक्षा ली गई। परीक्षा में तैनात सभी वीक्षकों ने घोषणा पत्र भरा गया जो सभी विक्षकों द्वारा 25 परीक्षार्थियों की समुचित जांच किया गया और उनके पास किसी तरह की कदाचार सामग्री नहीं मिला। परीक्षा में शामिल सभी परीक्षार्थियों को करोना गाइडलाइन के साथ मास्क लगाकर परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश किया गया। बता दें कि चांदन एम. एम. के.जी.प्लस टू विद्यालय में जिले के आठ  स्कूलों का सेंटर दिया गया है।  वही प्रोजेक्ट इंटर कन्या उच्च 

विद्यालय जो जो आदर्श परीक्षा केंद्र बनाया गया है जिसमें  6 विद्यालय का सेंटर दिया गया है। जानकारी के अनुसार दोनों विद्यालय परीक्षा केंद्र में कुल  967 परीक्षार्थी में 949 परीक्षार्थी उपस्थित रहे सभी विद्यार्थियों ने शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा दिया गया एवं दूसरी पाली की परीक्षा 1:45 से 5:15 बजे तक आयोजित की गई।  चांदन इंटर स्तरीय प्रोजेक्ट इंटर कन्या उच्च विद्यालय में  प्रधानाध्यापिका सुमन सिंह के अगुवाई में प्रोजेक्ट स्कूल के बच्चियों ने लगभग 100 परीक्षार्थियों को गुलाब फूल देकर स्वागत किया। परीक्षा देने आए विद्यार्थियों ने बताया कि इस तरह का स्कूल जिला में पहली बार देखा गया, जहां पर प्रधानाध्यापिका द्वारा  बच्चों को इतना स्नेह भरा प्यार मिला है। इतना ही नहीं प्रधानाध्यापिका द्वारा परीक्षार्थियों के लिए सुविधाजनक दृष्टि को लेकर परीक्षा केंद्र पर स्कूल गेट से लेकर विद्यालय तक कारपेट बिछाया गया था। और दोनों और फूलों का गुलदस्ता भी लगाया गया था। ‌‌जिससे परीक्षा देने आए प्रोजेक्ट इंटर कन्या विद्यालय में परीक्षार्थियों ने प्रधानाध्यापिका सुमन सिंह को धन्यवाद देते खुशी जाहिर किया।  सभी परीक्षार्थियों ने कहा इस तरह प्रधानाध्यापिका हर स्कूल में रहना चाहिए। परीक्षा केंद्र पर मौजूद  गस्ती एवं दंडाधिकारी प्रशिक्षु बीडिओ अभिषेक कुमार, मजिस्ट्रेट नीलीमा सावित्री कुमारी, केंद्राधीक्षक सुमन सिंह, नागेश्वर दास, ऑनलाइन एग्जाम रिपोर्टर नवीन्द्र कुमार झा, ऑफिस सहायक विवेकानंद भारती, प्रेम कुमार, पप्पू कुमार नूतन, विनय कुमार, सतीश कुमार, शैलेंद्र कुमार, मनीष कुमार, रामप्रवेश पंडित, उमेश कुमार, शैलेश कुमार साथ ही केंद्रों पर दंडाधिकारी शिक्षक एवं सभी सुरक्षाकर्मी भी महिलाएं शामिल थे।

उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

ग्राम विकास समिति