Chandan News: विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्यों का तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

ग्राम समाचार,चांदन,बांका। प्लस टू प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय भैरोगंज विद्यालय के प्रधानाध्यापक अशोक कुमार यादव के अध्यक्षता में विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्यों का तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण सोमवार से शुरू हो गया। इस संबंध में विद्यालय के प्रधानाध्यापक अशोक यादव ने बताया कि राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर के द्वारा विद्यालय शिक्षा समिति के 6 सदस्यों को तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। ताकि विद्यालय शिक्षा समिति को सशक्त बनाया जा सके। बता दें कि शिक्षा का अधिकार कानून 2009 से 

लागू है। निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा के लिए विद्यालय शिक्षा समिति को सशक्त बनाना अनिवार्य है। इसको लेकर सरकारी विद्यालयों में विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष, सचिव, प्रधानाध्यापक के अलावा 3 महिला सदस्यों को गैर आवासीय प्रशिक्षण का ट्रेनर अंजनी कुमार एवं मुकेश शर्मा द्वारा दिया जा रहा है। आज के प्रशिक्षण में मुख्य रूप से प्लस टू प्रोजेक्ट कन्या उच्च  विद्यालय के  प्रधानाध्यापक अशोक कुमार यादव, प्रोन्नत मध्य विद्यालय भैरोडीह के प्रिंसिपल संजय कुमार साह, विद्यालय के अध्यक्ष सह वार्ड सदस्य भातु पासवान, शिक्षिका सविता कुमारी प्रतिभा पाटिल संजय मिश्रा, योगेश कुमार विकास, आदि शिक्षक एवं प्रशिक्षक मौजूद थे।

उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें