Chandigarh News : हरियाणा विधानसभा में बजट सत्र का पहला दिन, मुख्यमंत्री ने सदन में सरकार की उपलब्धियां रखी

ग्राम समाचार न्यूज हरियाणा : सरकार ने कक्षा 9वीं के छात्रों के लिए ‘बुनियाद कार्यक्रम‘ शुरू किया है। वर्तमान में इस कार्यक्रम के तहत विभिन्न जिलों में स्थापित 51 बुनियाद केंद्रों में 2,900 छात्र-छात्राएं ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई कर रहे हैं।

नई शिक्षा नीति, 2020 द्वारा निर्धारित उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए सरकार द्वारा कई पहल की, जिनमें टैबलेट-आधारित ई-अधिगम योजना, निपुण हरियाणा मिशन के तहत प्रारंभिक कक्षाओं के लिए नवीन शिक्षण-अध्ययन अभ्यास, विवेचनात्मक सोच और 21वीं सदी के कौशल को बढ़ाने के लिए स्टेम प्रयोगशालाओं की स्थापना, कैरियर परामर्श का प्रावधान, छात्राओं के लिए मुफ्त परिवहन और सैनिटरी नैपकिन का प्रावधान शामिल।

हरियाणा के 1,186 विद्यालयों में 15 व्यवसायिक कौशल में व्यवसायिक शिक्षा उपलब्ध करवाई जा रही है, कक्षा 9वीं से 12वीं तक 1.9 लाख विद्यार्थियों का व्यवसायिक शिक्षा के तहत नामांकन किया गया।

विद्यार्थियों को उद्योग जगत से रूबरू कराने के लिए 50 इन्क्यूबेशन सेंटर भी स्थापित किए गए।

तकनीकी शिक्षा के छात्रों की रोजगार क्षमता बढ़ाने के लिए सरकार ने चार राजकीय बहुतकनीकी संस्थानों में उत्कृष्टता केंद्र (सी.ओ.ई.) स्थापित किए, बहुतकनीकी संस्थानों में तकनीकी छात्रों की नियुक्ति प्रतिशतता लगभग 74 प्रतिशत 

अम्बाला छावनी में 5 एकड़ क्षेत्र में आर्यभट्ट विज्ञान केन्द्र का निर्माण जारी।

उद्यम प्रोत्साहन नीति-2015 के तहत 495 समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किये गये, जिनमें से 26,002 करोड़ रुपये के निवेश तथा 37,566 व्यक्तियों के रोजगार के 188 समझौता ज्ञापनों का कार्यान्वयन विभिन्न स्तरों पर काम जारी।

विभिन्न सरकारी विभागों के लगभग 1.06 लाख मौजूदा संविदात्मक कर्मचारियों को हरियाणा कौशल रोजगार निगम (एचकेआरएन) के तहत लाया गया, इसके अलावा 6,736 नए उम्मीदवारों को नियुक्ति प्रस्ताव पत्र जारी किए गए

सरकारी नौकरियों में बार-बार आवेदन करने से युवाओं को छुटकारा दिलाने के लिए ‘एकल पंजीकरण’ और ‘सामान्य पात्रता परीक्षा’ किया गया।

चालू वर्ष में ग्रुप ‘सी‘ के 13,275 पदों पर भर्ती की गई है। इसके अलावा, ग्रुप ‘सी‘ और गु्रप ‘डी‘ के 56,354 पदों को भरने की प्रक्रिया जारी, हरियाणा लोक सेवा आयोग ने 7,862 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की।

हरियाणा-112 (ईआरएसएस) परियोजना के तहत पुलिस ई.आर.वी. का औसत प्रतिक्रिया समय अगस्त, 2021 में 11 मिनट 36 सेकंड से घटकर दिसंबर, 2022 में 08 मिनट 22 सेकंड हुआ जो देश में दूसरा सबसे अच्छा।

कानून एवं व्यवस्था में सुधार लाने के लिए पुलिस आयुक्तालय, सोनीपत अधिसूचित किया, 21 नए साइबर क्राइम पुलिस थाने स्थापित किए गए, हरियाणा राज्य नारकोटिक्स नियंत्रण ब्यूरो की भी स्थापना की गई।

‘सी.सी.टी.एन.एस./ आई.सी.जे.एस. के कार्यान्वयन के लिए हरियाणा पुलिस को सभी प्रमुख राज्य पुलिस बलों में प्रथम रैंक से सम्मानित किया गया।

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री द्वारा हरियाणा पुलिस को 4 फरवरी, 2023 को राष्ट्रपति निशान से सम्मानित किया गया, यह सम्मान प्राप्त करने वाला हरियाणा देश का दसवां राज्य   

राई, सोनीपत में हरियाणा खेल विश्वविद्यालय की स्थापना की है और मोतीलाल नेहरू खेल विद्यालय, राई, सोनीपत को भी विश्वविद्यालय के प्रशासन के अधीन लाया गया।

हरियाणा ने 4 से 13 जून, 2022 तक पंचकूला में ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021‘ के चौथे संस्करण की सफलतापूर्वक मेजबानी की, जिसमें 36 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के 8,500 खिलाड़ियों/ अधिकारियों ने भाग लिया, इन खेलों में 137 पदक जीतकर हरियाणा ने पहला स्थान प्राप्त किया 

मध्यप्रदेश में आयोजित खेलो इण्डिया यूथ गेम्स में हरियाणा ने 41 स्वर्ण पदक समेत 128 पदक जीतकर दूसरा स्थान प्राप्त किया 

राष्ट्रमंडल खेल-2022 में हरियाणा के 42 खिलाड़ी 210 खिलाड़ियों वाले भारतीय दल का हिस्सा थे, भारत ने 22 स्वर्ण, 16 रजत और 23 कांस्य पदक जीते, जबकि अकेले हरियाणा के खिलाड़ियों ने 09 स्वर्ण, 04 रजत और 07 कांस्य पदक जीते, इनका भारत द्वारा जीते गए कुल 61 पदकों में से 32.78 प्रतिशत का योगदान।

जिन महिलाओं की वार्षिक आय परिवार पहचान पत्र में सत्यापित आंकड़ों के आधार पर 5 लाख रुपये से कम है उनको 3 लाख रुपये तक का ऋण और 3 वर्ष तक ब्याज में 7 प्रतिशत की छूट दी जाती है।

सरकार प्रभावी ढंग से प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (पी.एम.एम.वी.वाई.) लागू कर रही है, पहले बच्चे के साथ-साथ दूसरे बच्चे के लिए भी इस योजना का लाभ देने जा रही है

वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार हरियाणा में जन्म के समय लिंगानुपात 833 था, जो अब दिसंबर, 2022 में सुधरकर 917 हुआ 

सरकार द्वारा ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ‘ पहल के समर्थन में छात्राओं को उनके निवास स्थान से शिक्षण संस्थानों तक राज्य में 150 किलोमीटर तक मुफ्त यात्रा की सुविधा प्रदान की गई, पूरे राज्य में छात्राओं के लिए समर्पित लगभग 250 बसें चलाई जा रही हैं

हम सभी पंचायती राज संस्थाओं की आत्मनिर्भरता को बढ़ाने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं, सरकार ने पंचायती राज संस्थाओं को बिजली की खपत पर पंचायत कर और स्टाम्प शुल्क पर अधिभार जैसे कराधान के विभिन्न अधिकार देकर उनके अपने संसाधनों और राजस्व को बढ़ाने की योजना बनाई 

पंचायती राज संस्थाओं के सभी स्तरों पर 50 फीसदी महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित की, इसी प्रकार पंचायती राज संस्थाओं में पिछड़ा वर्ग (ए) के व्यक्तियों को भी पर्याप्त प्रतिनिधित्व दिया गया

सरकार द्वारा ‘ग्राम दर्शन पोर्टल‘ की एक अनूठी पहल की गई, अब तक पोर्टल पर 15,553 मांगें प्राप्त हुई हैं, जिनमें से 7,693 मांगों की जनप्रतिनिधियों द्वारा विभिन्न विभागों को आवश्यक कार्रवाई हेतु सिफारिश की जा चुकी है

सरकार ने सभी शहरी स्थानीय निकायों की प्रशासनिक और वित्तीय शक्तियों को बढ़ाया  

शहरी स्थानीय निकाय विभाग ने नगरपालिका की दुकानों/ मकानों, जो 20 वर्ष से लीज/किराये पर थी, उन्हे बेचने की नीति बनाई है। अब तक इस पोर्टल पर 9,766 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 2,126 आवेदन स्वीकृत हुए 

सरकार द्वारा ‘नगर दर्शन‘ पोर्टल शुरू किया गया है और इसे हरियाणा इंजीनियरिंग वर्क्स पोर्टल (HEWP) के साथ एकीकृत किया गया 

अमृत 1.0 के तहत 1.7 लाख पानी के कनेक्शन और 1.7 लाख सीवर कनेक्शन दिए गए, इसके अलावा, 1,755 किलोमीटर पानी की पाइपलाइन, 1,623 किलोमीटर सीवरलाइन और 158 किलोमीटर वर्षा के पानी की निकासी की पाइपलाइन बिछाई गई और 20 सीवेज उपचार संयंत्र स्थापित किए गए।

पुराने कचरे के जैव उपचार के लिए 238 करोड़ रुपये की परियोजनाएं आवंटित की गई इसके परिणामस्वरूप अब तक कुल 105 एकड़ भूमि का सुधार किया गया

‘म्हारा गांव जगमग गांव’ के तहत 1,606 फीडरों के माध्यम से 5,682 गांवों को 24 घंटे बिजली उपलब्ध करवाई जा रही है, यमुनानगर में 5,352 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से 800 मेगावाट की सुपर क्रिटिकल एक्सपेंशन यूनिट स्थापित करने का लक्ष्य।

विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी वितरण कंपनियों (DISCOMs) की 10वीं वार्षिक एकीकृत रैंकिंग के अनुसार, DHBVN और UHBVN को क्रमशः A+ और A की ग्रेडिंग दी गई।

परिवहन विभाग ने यात्रियों को टिकट जारी करने की इलेक्ट्रॉनिक प्रणाली लागू की, इसे लागू करने वाला हरियाणा देश का पहला बड़ा राज्य।

विभाग ने पी.पी.पी. मोड पर एन.आई.टी. फरीदाबाद बस पोर्ट विकसित किया, पी.पी.पी. मोड के तहत गुरुग्राम, करनाल, पिपली, सोनीपत और बल्लबगढ़ में नए बस अड्डों का निर्माण भी प्रस्तावित, वाहन स्क्रैपेज नीति, हरियाणा को भी अधिसूचित किया गया।

हमारी पहल पर भारत सरकार ने हरियाणा रेल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवेलपमेंट कॉरपोरेशन (एचआरआईडीसी) द्वारा प्रस्तावित हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर (एचओआरसी) को मंजूरी दी, यह 122 किलोमीटर।

विद्युतीकृत डबल रेलवे लाइन सोहना-मानेसर-खरखौदा-दिल्ली को बाईपास करेगी और पलवल को हरसाना कलां से उत्तरी हरियाणा तक जोड़ेगी

तीन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे इस्माइलाबाद-नारनौल एक्सप्रेसवे और दिल्ली- वडोदरा-मुम्बई एक्सप्रेसवे का सोहना-दौसा (राजस्थान) हरियाणा का भाग पूरा हुआ

फरीदाबाद बल्लबगढ़ बाईपास, मण्डी डबवाली से हरियाणा-राजस्थान सीमा तक छः लेन, गोहाना- सोनीपत, रेवाड़ी-बाईपास, पटौदी बाईपास सहित गुरुग्राम-पटौदी- रेवाड़ी सड़क, ग्रीन फील्ड जींद-गोहाना, साहा से शाहबाद तक सड़क को चार लेन बनाना और धारूहेड़ा-भिवाड़ी लिंक सड़क का सुधार शामिल

भारत सरकार ने मंडी डबवाली - कालांवाली - सरदूलगढ ़ - रतिया-भूना-प्रभुवाला- उचाना-नगूरां-सफीदों और पानीपत शहर को जोड़ने वाले प्रस्ताव को मंजूरी दी

हिसार में 4,720 करोड़ की लागत का 7,200 एकड़ में फैला एक इंटीग्रेटेड एविएशन हब स्थापित हो रहा है, गुरुग्राम में एक अत्याधुनिक हेली-हब स्थापित किया जाएगा

जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा सभी 7,288 बस्तियों और 85 कस्बों में पेयजल आपूर्ति प्रदान की गई, चालू वित्तीय वर्ष के दौरान, 14 नहर आधारित जलघर, 261 नलकूप और 96 बूस्टिंग स्टेशन चालू किए गए

‘हर घर जल‘ के उद्देश्य से सभी ग्रामीण परिवारों को कार्यात्मक घरेलू नल कनेक्शन प्रदान करने वाले अग्रणी राज्यों में, ‘महाग्राम योजना‘ के तहत चयनित 132 गांवों में से 35 गांवों में काम जारी।

हरियाणा सरकार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सोच से प्रेरणा लेकर  2019 में उपचारित अपशिष्ट जल के पुनः उपयोग पर नीति अधिसूचित की।

एचएसवीपी में निरंतर घाटे का पूर्ववर्ती रुझान इस वर्ष 2,000 करोड़ रुपये के चालू लाभ के साथ बदला गया।

सरकार ने ई-उपचार एप्लिकेशन को पूरे हरियाणा में 56 स्वास्थ्य सुविधा केन्द्रों में सफलतापूर्वक लागू किया, लगभग 8.2 करोड़ लोगों ने इन ओ.पी.डी. सेवाओं का लाभ उठाया 

जिला करनाल के गांव कुटेल में 730 बिस्तरों के साथ सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल के साथ स्वास्थ्य विश्वविद्यालय को  उत्कृष्टता केन्द्र के रूप में स्थापित किया जा रहा है

सरकार भिवानी, जींद, कैथल, यमुनानगर तथा नारनौल में सरकारी मेडिकल कॉलेज, नल्हड़, जिला नूंह में डेंटल कॉलेज, फरीदाबाद, रेवाड़ी, कैथल, कुरुक्षेत्र और पंचकूला में नर्सिंग कॉलेज स्थापित करने की प्रक्रिया में

कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज, करनाल का विस्तार किया जा रहा है, पलवल, चरखी-दादरी, फतेहाबाद और पंचकूला में मेडिकल कॉलेजों की घोषणा से हर जिले में मेडिकल कॉलेज का प्रधानमंत्री जी का विजन हासिल किया जा सकेगा  

माजरी-मनेठी, जिला रेवाड़ी में नया एम्स स्थापित किया जाएगा, इसके लिए भारत सरकार को 210 एकड़ भूमि उपलब्ध करवाई गई  

आयुष विभाग ने 298 व्यायामशालाएं अपने अधिकार में ली,  व्यायामशालाओं में 750 योग सहायकों ने कार्यभार ग्रहण भी किया 

2022 में जारी ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग में प्रदेश ने ‘टॉप अचीवर‘ का दर्जा हासिल किया, हरियाणा को भारत सरकार द्वारा लॉजिस्टिक्स ईज एक्रॉस डिफ्रैंट स्टेटस (LEADS) में भी ‘अचीवर‘ का दर्जा दिया गया 

इंटरएक्टिव पोर्टल द्वारा समर्थित सिंगल रूफ क्लीयरेंस सिस्टम उद्यमों से संबंधित सभी क्लीयरेंस/सेवाएं ऑनलाइन प्रदान किया जा रहा है, अब तक इसमें आई 4 लाख से अधिक सेवा अनुरोधों को 22 दिन से घटकर 12 दिन की औसत में संसाधित किया।

खरखौदा (सोनीपत) के पास लगभग 3,300 एकड़ भूमि पर अत्याधुनिक औद्योगिक और वाणिज्यिक टाउनशिप और सोहना में लगभग 1,400 एकड़ पर औद्योगिक मॉडल टाउनशिप (आई.एम.टी.) के विकास पर काम जारी

देश की कुल आबादी का लगभग 2 प्रतिशत होने के बावजूद हरियाणा जी.एस.टी. संग्रह में देश में छठे स्थान पर, राज्य के लिए प्रति व्यक्ति जी.एस.टी. संग्रह 26,879 रुपये प्रति वर्ष 

कुरुक्षेत्र में कृष्णा सर्किट, रेवाड़ी- महेंद्रगढ़-माधोगढ़-नारनौल का हेरिटेज सर्किट, प्रसाद (PRASAD) योजना के तहत आदि बद्री, नाडा साहिब गुरुद्वारा और माता मनसा देवी मंदिर, अरावली गोल्फ पार्क, थीम पार्क और बाबा बंदा सिंह बहादुर स्मारक, यादविन्द्र उद्यान का जीर्णोद्धार आदि विभिन्न पहलें पाइपलाइन में।

लगभग 5,000 साल पुरानी सिंधु घाटी की कलाकृतियों को प्रदर्शित करने के लिए राखीगढ़ी में हड़प्पा संस्कृति पर संग्रहालय बनाने का काम जारी।

अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव से कुरुक्षेत्र ने अब सही अर्थों में अंतर्राष्ट्रीय दर्जा हासिल कर लिया, वर्ष 2022 में अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव कनाडा में मनाया गया और अप्रैल, 2023 में ऑस्ट्रेलिया में इस महोत्सव का आयोजन प्रस्तावित।

सरकार ने ‘संत-महापुरुष विचार सम्मान एवं प्रसार योजना’ बनाकर समाज के हर संत-महापुरूष के विचार आम जनता तक पहुंचाए।

आई.एम.टी. मानेसर, गुरुग्राम में स्वर्ण जयंती पर्यावरण प्रशिक्षण संस्थान की स्थापना की जा रही है, कालका से कलेसर तक 150 किलोमीटर लंबा नेचर ट्रेल बनाया जा रहा है

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

ग्राम विकास समिति