Godda News: अमरपुर के बड़गड़हा टोला से1700 पेटी अवैध शराब जप्त



ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- बलिगाँव थाना कांड संख्या 12/23, बीते 06 फरवरी 2023 धारा-414 भा0द0वि0 एवं 30(ए)/41 (1) बिहार मद्यनिषेद्य एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम 2018 के अनुसंधान के क्रम में ऐसी सूचना प्राप्त हुई कि गोड्डा नगर थाना अन्तर्गत ग्राम अमरपुर बड़गडहा टोला में अवैध विदेशी शराब का कारोबार हो रहा है। जिसके आलोक में शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक नाथू सिंह मीणा के निर्देशानुसार सत्यापन एवं छापामारी हेतु बलिगाँव थाना (बिहार) के पुलिस पदाधिकारी एवं नगर थाना के पुलिस पदाधिकारी सशस्त्र बल के साथ ग्राम अमरपुर बड़गडहा टोला पहुँचा एवं संतोष ठाकुर एवं अनिल ठाकुर के घर पर विधिवत छापामारी किया गया।

छापामारी के क्रम में संतोष ठाकुर के घर के पिछे बने गोदाम से लगभग 1300 पेटी इम्पेरियल ब्लू रोयल जनरल, ब्लू बोल्ड एवं भिन ब्रोस 7 पी०एम० विस्की लगभग 400 पेटी (750 एमएल, 375 एमएल, 180 एमएल) अवैध विदेशी शराब बरामद किया गया एवं छापामारी के क्रम में तीन व्यक्तियों को पकड़ा गया। पकड़ाये अनिल ठाकुर, अनुज ठाकुर एवं मोनू कुमार महतो उक्त तीनो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर थाना लाया गया। जप्त प्रदर्श अवैध शराब जप्ती सूची के साथ थाना लाये एवं सूरक्षार्थ मालखाना में रखा। गिरफ्तार अभियुक्तों को अग्रतर कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में भेजा गया। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान अनिल ठाकुर उम्र करीब 47 वर्ष पिता स्व० धनेश्वर ठाकुर, सा० अमरपुर बड़गडहा टोला थाना गोड्डा नगर जिला गोड्डा, अनुज ठाकुर उम्र करीब 28 वर्ष पिता अनिल ठाकुर सा० अमरपुर बड़गडहा टोला थाना गोड्डा नगर जिला गोड्डा, मोनू कुमार महतो उम्र करीब 29 वर्ष पिता राजेन्द्र महतो सा० शहरपुरा थाना गोड्डा नगर जिला गोड्डा के रूप में की गई। छापामारी टीम में पु०नि० सह थाना प्रभारी उपेन्द्र कुमार महतो, नगर थाना गोड्डा, पुअनि राजीव कुमार रंजन, नगर थाना गोड्डा, स०अ०नि० करम सिंह मुण्डा, सशस्त्र बल नगर थाना, गोड्डा, चालक आरक्षी चंदन कुमार, नगर थाना गोड्डा शामिल थे।

Share on Google Plus

Editor - बेनामी

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें