Godda News: परसा में सलामती की दुआ के साथ तीन दिवसीय सालाना इज्तिमा शुरू




ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट : - महागामा अनुमंडल के हनवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत परसा में शुक्रवार को तीन दिवसीय सालाना इज्तिमा कामयाबी की दुआ के साथ शुरू हो गया। जहाँ हजारों अकीदतमंद जुमे की नमाज में शामिल हुए। इज्तिमा के पहले दिन दुआ में शामिल होने के लिए बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, बंगाल के अकीदतमन्द लोग पहुंचे हुए थे। दिल्ली से आए मौलाना इंजीनियर शमीम ने तकरीर करते हुए लोगों से इस्लाम के बताए हुए राश्ते पर चलने व लोगों की भलाई के लिए नेक काम करने का पैगाम दिया के साथ जमात में निकलने की अपील की। उन्होंने कहा मुसलमान कुरआन व हदीश की तालीम से दूर हो रहे है। खास कर नमाज हर बालिग मुसलमान पर फर्ज है लेकिन लोग इसका एहतमाम नहीं कर रहे है। मुसलमान अल्लाह व रसूल एवं उनके नेक बंदा तो कहलाता जरुर है। लेकिन अल्लाह उनके रसुल के बताए हिदायत पर अमल नही करते हैं। जिस दिन मुस्लिम समाज कुरआन व हदीश की रोशनी पर चलेंगे तो यकीनन मंजिल उसकी कदम चुमेगी। तालिम नहीं उस कौम की हालत कभी बदल नहीं सकती है। वहीं मौलाना इंजीनियर शब्बीर सी ने तीन दिन तक इज्तिमा में शामिल होकर ब्यान सुनने की अपील की कहा जो तीन दिन तक इज्तिमा गाह में रहकर अल्लाह और उसके रसूल की बात सुनते हैं।अल्लाह उन्हें बहुत सारे सहबाब यानी पुण्य प्राप्त होता है।

Share on Google Plus

Editor - बेनामी

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें