Godda News: मुल्क में अमन, शांति, तरक्की की दुआ के साथ तीन दिवसीय सालाना इज्तिमा में संपन्न


ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:-  जिला अंतर्गत महागामा के हनवारा मे रविवार को तीन दिवसीय सालाना इज्तिमा मुल्क में अमन शांति तरक्की की दुआ के साथ संपन्न हो गया। समापन के बाद अन्य राज्यों के लिए जगह जगह जाने वाली जमातें भी अपने-अपने निर्धारित स्थानों के लिए रवाना हो गई हैं। इज्तिमा के दिन सुबह से लोगों की भीड़ इज्तिामगाह में पहुंचने लगी थी। दुआ के निर्धारित समय तक कार्यक्रम स्थल पूरी तरह भर गया था तथा आसपास की जगह भी पूरी तरह से भर गई थीं। दुआ से पहले इज्तिमा को संबोधित करते हुए दिल्ली से आए मौलाना इंजीनियर शमीम ने कहा कि आज का मुसलमान नमाज और दीन के कामों से पिछड़ रहा है। इसलिए जमातों में जाने वाले हर जमाती का फर्ज है कि वह हर बस्ती और मोहल्ले में मुस्लिम समाज के लोगों को मस्जिद तक पहुंचाकर नमाज पढ़ने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि खुदा ने मुसलमानों को केवल अपने दीन के प्रचार-प्रसार के लिए पैदा किया था। मगर आज मुसलमान मोबाइल जैसी चीजों के पीछे भागकर जन्नत को जाने वाली राहों में बाधा पैदा कर रहा है। दिल्ली मरकज से आए मौलाना इंजीनियर शब्बीर सी ने कहा कि जमातों में दीन का प्रचार-प्रसार करने वाले लोग भी बहते हुए उस दरिया की तरह है जो खुद कंकड़ मिट्टी में बहकर लोगों को शुद्ध पानी देता है। इसी प्रकार जमात में जाने वाला व्यक्ति भी परेशानियां उठाकर दूसरों को दीन के रास्ते पर चलाता है। 3 दिन तक चले इज्तिमा का समापन मौलाना इंजीनियर शमीम ने देश और दुनिया में अमन चैन और आपसी सद्भाव की दुआ के साथ कराया। इज्तिमागाह से अन्य राज्यों के भ्रमण पर जाने वाली लगभग सैकड़ो जमातें रवाना की गई।इज्तिमा के आयोजन में परसा मरकज के तमाम लोगों का सहयोग रहा। डेढ़ लाख से अधिक लोगों की भीड़ के साथ संपन्न हुए इज्तिमा में विभिन्न हिस्सों से आए 50 जोड़ों का निकाह कराया गया और लाखों लोगों के खाने की व्यवस्था भी की गई। यह व्यवस्था क्षेत्रीय एवं सामाजिक संस्थाओं द्वारा की गई।

Share on Google Plus

Editor - बेनामी

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

ग्राम विकास समिति