Godda News: महागामा प्रमुख अफसाना बानो ने नवनिर्मित पीसीसी पथ का उद्घाटन किया


ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- जिले के महागामा प्रखंड अंतर्गत सुकलचक में पंचायत समिति मद से हनीफ घर से अनिल घर तक पीसीसी पथ निर्माण का उदघाटन महागमा प्रमुख अफ़साना बानो ने किया। 15 वें वित्तीय आयोग सुकलचक गांव में पंचायत समिति कोष से 2लाख 49 हजार 900 रुपये की लागत से नव निर्मित पीसीसी पथ निर्माण कार्य का उदघाटन महागामा प्रमुख ने विधिवत नारियल फोड़ कर किया। इस दौरान प्रमुख ने कहा कि मेरे क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली जर्जर सड़कों के निर्माण कराने के लिए चरणबद्ध तरीके से प्रयास कर रही हूं। खासकर जो वर्षों से उपेक्षित है। विकास को वंचित समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों तक लाभ पहुंचाने का निरंतर प्रयास किया जा रहा है। जिसका एक उदहारण आपके सामने है। उन्होंने बताया कि यहां पीसीसी सड़क नहीं होने से आसपास के लोगों को काफी कठिनाई होती थी। ग्रामीणों द्वारा अक्सर इन समस्याओं से अवगत कराया जा चुका था। लेकिन यह सड़क के निर्माण से ये समस्या अब दूर हो गई है। राज्य सरकार की जो भी योजनाएं हैं, वो निश्चित तौर पर समाज के प्रत्येक लोगों तक पहुंचाने का मेरा प्रयास जारी है। ज्ञात हो कि इस सड़क के निर्माण से स्थानीय लोगों में काफी हर्ष का माहौल है।वहीं इस मौके पर प्रमुख ने ग्रामीणों की अन्य समस्याओं को भी सुना। इस दौरान प्रमुख प्रतिनिधि असलम प्रवेज, सहित गांव के दर्जनों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Share on Google Plus

Editor - बेनामी

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

ग्राम विकास समिति