ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- जिला प्रशासन के तत्वावधान में गणतन्त्र सप्ताह क्रीड़ा समारोह के तहत 28 से 31जनवरी तक आयोजित गणतंत्र कप कैरम प्रतियोगोता का पुरस्कार वितरण बुधवार शाम सम्पन्न हुआ। अनुमंडल पदाधिकारी सह आयोजन समिति अध्यक्ष मनोज कुमार, नगर अध्यक्ष जितेंद कुमार उर्फ गुड्डु मंडल, बीस सूत्री अध्यक्षा प्रो. बिंदु मंडल, नगर उपाध्यक्षा वेणु चौबे, ज्ञानस्थली के निदेशक समीर कुमार दुबे, डॉन बोस्को के निदेशक अमित राय, नेशनल गोल्ड मेडलिस्ट एथलीट पवन कुमार सिंह, जिला बैडमिंटन संघ सचिव मो. अरसी एवं शतरंज संघ सचिव बिनोद कुमार बेदी के ने ट्रॉफी प्रदान कर पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का संचालन आयोजन समिति सदस्य सह प्रतियोगोता के संयोजक सुरजीत झा ने किया। इस अवसर पर जिला कुश्ती संघ के उपाध्यक्ष अखिल कुमार झा, कोषाध्यक्ष सह चीफ रेफरी मनीष कुमार सिंह, संयुक्त सचिव मिथिलेश कुमार, सदस्य पंकज यादव एवं रेफरी विकास सिंह सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी उपस्थित थे। पुरुष एकल एवं महिला एकल वर्ग का विजेता जहाँ मो. शहजाद एवं काव्यश्री ने बरकरार रखा वहीं पुरुष वर्ग में इंतेखाब आलम एवं महिला वर्ग में तुलसी कुमारी तीसरे स्थान पर रही। पुरुष युगल स्पर्धा में मनीष कुमार सिंह एवं सुमित झा की जोड़ी विजेता टॉग इंतेखाब आलम एवं शहजाद की जोड़ी उप विजेता बनी। उत्सव एवं साबुद्दीन की जोड़ी तीसरे स्थान पर रही। उधर महिला वर्ग में युगल स्पर्धा का खिताब काव्यश्री एवं पल्लवी आर्या की जोड़ी ने अपने नाम किया। चन्द्रकला एवं रिमझिम की जोड़ी दूसरे स्थान पर तथा एस्थर एवं निशा की जोड़ी तीसरे स्थान पर रही। बालक वर्ग में विशाल पूर्वे, समरजीत श्रीराज एवं आयुष राज क्रमशः पहले, दूसरे एवं तीसरे स्थान पर रहे जबकि बालिका वर्ग में यह स्थान क्रमशः प्रियांशी, खुशी एवं अमृता महतो ने प्राप्त किया। धन्यवाद ज्ञापन मनीष सिंह ने किया।
सुरजीत झा:-
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें