Godda News: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक की मौत एक गंभीर रूप से घायल



ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:-  महागाम थाना क्षेत्र अंतर्गत नुनाजोर चौक के समीप चार पहिया अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौत और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि ठाकुरगंगटी थाना क्षेत्र कजरैल निवासी मनोज पोद्दार का बड़ा पुत्र सब्जी विक्रेता आनंद पोद्दार उम्र 26 वर्ष सब्जी खरीदने के लिए मोटरसाइकिल से गोड्डा जा रहा था उसी क्रम में यह घटना घटी। घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि एक हाइवा चालक बाराहाट हरिपुर निवासी चंदन यादव उम्र 50 वर्ष चाय पीने के लिए सड़क पार कर रहा था उसी दौरान आनंद पोद्दार चंदन यादव को बचाने के क्रम में विपरीत दिशा से आ रही अज्ञात वाहन ने जबरदस्त टक्कर मारते हुए करीब 4 से 5 किलोमीटर तक मोटरसाइकिल सहित घसीट कर लहठी मार्ग तक ले गए जिससे आनंद कुमार की तड़पते हुए दर्दनाक मौत हो गई और वही चंदन यादव गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मुकेश कुमार सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पर गए जहां आनंद पोद्दार के शव और घायल चंदन यादव को महागामा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाए जहां डॉक्टर ने आनंद पोद्दार को मृत घोषित कर दिया और चंदन यादव का प्राथमिक उपचार करते हुए कहा कि एक हाथ टूट चुका है बेहतर इलाज के लिए गोड्डा सदर अस्पताल भेज दिया।घटना की सूचना मिलते ही आनंद के परिजन थाना आए और आनंद के शव को ट्रैक्टर में लदे देखते ही रोने बीलिखने लगे।आनंद पोद्दार के पिता मनोज पोद्दार ने बताया कि बड़ा पुत्र आनंद सब्जी खरीदने के लिए प्रतिदिन की तरह शुक्रवार की अहले सुबह गोड्डा गया हुआ था जबकि गुरुवार की शाम में पुत्री को देखने के लिए लड़का पक्ष से आए हुए थे और आनंद को मना भी किया लेकिन गोड्डा सब्जी खरीदने के लिए निकल गया और पूरा घर का खर्च इसके ऊपर ही निर्भर था, इतना बोलते ही परिजन दहाड़ मार कर रोने लगे। बताते हुए कहा कि आनंद पोदार अपने चार भाई व तीन बहन छोड़ चला गया. वहीं थाना प्रभारी ने शव का पोस्टमार्टम के लिए गोड्डा सदर अस्पताल भेज दिया और अज्ञात वाहन का पता लगाने में पुलिस प्रशासन जुट गई है।

Share on Google Plus

Editor - बेनामी

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें