ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- स्थानीय वीआईपी कॉलोनी अवस्थित डोन बोस्को स्कूल का नौवां वार्षिकोत्सव शुक्रवार शाम गाँधी मैदान के कला-संस्कृति मंच पर बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम सह प्रतिभा-सम्मान समारोह का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि उपायुक्त जिशान कमर एवं विशिष्ट अतिथि के तौर पर पुलिस अधीक्षक नाथु सिंह मीणा के अलावा जीप अध्यक्षा बेबी देवी, नगर अध्यक्ष जितेंद कुमार उर्फ गुड्डु मंडल, अनुमण्डल पदाधिकारी महागामा सौरभ भुवानियां, नगर उपाध्यक्षा वेणु चौबे, सांसद प्रतिनिधि संतोष कुमार सिंह, जिला खेलकूद-कला संस्कृति एवंपर्यटन पदाधिकारी मनोज कुमार, पटना उच्च न्यायालय के प्रशाखा पदाधिकारी राजीव कुमार, पीएचडी के एग्जेक्यूटिव ऑफिसर रामेश्वर गुप्ता एवं स्कूल के निदेशक अमित राय द्वारा दीप प्रज्वलन के पश्चात फीता काटकर किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रतिभा-सम्मान से हुआ। इसके तहत विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर जिला एवं प्रदेश का मान बढ़ानेवाले आठ प्रतिभाओं को अंग वस्त्र, प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के हाथों प्रदान कर सम्मानित किया गया। सम्मान पाने वालों में नेताजी सुभाषचंद्र बोस पर शोध परक प्रकाशित और अमेजन पर उपलब्ध पुस्तक "नेताजी के सपने: कितने अपने" के लेखक सर्वजीत झा "अन्तेवासी", कोरोना योद्धा के तौर पर रेडक्रॉस गोड्डा के सचिव सुरजीत झा, कुश्ती के प्रथम राष्ट्रीय पदक विजेता रौशन कुमार साह, लावारिस लाश को कंधा देकर पुलीस सेवा का मान बढ़ाने वाले चर्चित अवर निरीक्षक व पथरगामा थाना प्रभारी अरुण कुमार, रक्त अधिकोष के लिए उत्कृष्ट सेवा देने तकनीशियन राजेश कुमार "राजू", रक्तदान के क्षेत्र में अद्वितीय सेवादार के तौर पर 'हेल्पिंग हैंड' संस्था के प्रमुख मो. फरहान, बाल दिवस के अवसर पर संसद के केंद्रीय कक्ष में स्पीच देकर जिला का मान बढ़ाने वाली महिला कॉलेज के एनएसएस यूनिट फोर की स्वयंसेविका कोमल कुमारी एवं गुरुकुल डाँस एकेडमी की निदेशिका व श्रेष्ठ कोरियोग्राफर आरती सिंह के नाम शामिल हैं। अपने संबोधन में उपायुक्त श्री कमर ने कहा कि विद्यार्थी का वार्षिकोत्सव वास्तव में विद्यालय के सर्वांगीण विकास की तस्वीर का खूबसूरत प्रस्तुतिकरण है। प्रत्येक विद्यालय को इस प्रकार का आयोजन कर अभिवावक एवं समाज के बीच बतौर प्रतिवेदन ऐसी झलकियां पेश करनी चाहिए। पुलिस अधीक्षक श्री मीणा ने कहा कि कला व्यक्तित्व को निखरता है। बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा को सामने लाने के लिए स्कूल का एनुअल फंक्शन एक कारगर माध्यम और मंच है। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के दौर में विद्यालय के छात्र-छात्राओं के अलावा शिक्षिकाओं की शानदार प्रस्तुति ने दर्शकों की खूब वाहवाही हासिल की। कार्यक्रम का संचालन सुरजीत झा एवं शिक्षिका श्वेता यादव ने बेहतरीन अंदाज़ में किया। प्राचार्या प्रीति गुंजन द्वारा सभी शिक्षिकाओं को उनके उत्कृष्ट शिक्षा-सेवा के लिए मंच पर पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर समाजसेवी जयकांत सिंह, रेडक्रॉस के उपसभापति निरभ किशोर, माधुरी पंचायत के पूर्व मुखिया सीता राम राय, डॉ. बिजय राय, विद्यालय की संरक्षिका प्रमिला राय, भारत-भारती पब्लिक स्कूल के निदेशक प्रलय सिंह, समाजसेवी सुभाष यादव, मनोज कुमार पप्पु, अशोक तिवारी, सौरभ परासर उर्फ बच्चु झा, अविनाश ठाकुर, प्रो. नूतन झा, विवेकानंद राय, मो. शाहीन खान, मिथिलेश कुमार, नितेश सिंह "बंटी", प्रशांत कुमार सिंह, कुमार विकास, कुमार विभाष, अनिल पंडित, अखिल कुमार झा, आशुतोष झा, भानु प्रताप सिंह, मीनाक्षी कुमारी, बिमल नंदिनी ठाकुर, अनिल कुमार झा, ज्योति झा, प्रभाकर श्रीवास्तव, दयाशंकर, पीहू श्रीवास्तव एवं बादल के अलावा विद्यालय की शिक्षिकाओं में प्रियंका कुमारी सिंह, सोनाली सिंह,अमीषा गुप्ता, श्वेता यादव,सिवनी सिंह, रूपा भारती,संजना मिश्रा, अनुराधा,नेहा रानी,रौनक सिंह,खुशबू सिंह,अंकिता भारद्वाज,सरिता किशकु, सुनीता वर्मा,सिमरन सोरेन, दीपा कुमारी,श्वेता रानी, स्वीटी कुमारी,राधा सहित बड़ी संख्या में अभिवावक, बच्चे एवं अन्य दर्शक उपस्थित थे।
सूरजीत झा:-
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें